उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

फिरोजाबाद में पलटा केरोसिन ऑयल से भरा टैंकर, दहशत में गुजरे चार घंटे

By

Published : Nov 25, 2021, 12:57 PM IST

फिरोजाबाद में पलटा केरोसिन ऑयल से भरा टैंकर
फिरोजाबाद में पलटा केरोसिन ऑयल से भरा टैंकर ()

फिरोजाबाद जनपद में बुधवार की देर रात केरोसिन ऑयल से भरा एक टैंकर पलटने से अफरा-तफरी मच गई. हादसे में चालक और परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद सड़क पर तेल के फैलने से हाईवे पर कई घंटे तक दहशत का आलम रहा.

फिरोजाबाद: यूपी के फिरोजाबाद जनपद में बुधवार की देर रात केरोसिन ऑयल से भरा एक टैंकर पलटने से अफरा-तफरी मच गई. हादसे में चालक और परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद सड़क पर तेल के फैलने से हाईवे पर कई घंटे तक दहशत का आलम रहा. वहीं, काफी मशक्कत के बाद टैंकर को वहां से हटाया गया तब जाकर पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने राहत की सांस ली.

दहशत का आलम यह रहा कि प्रशासन को चार घंटों तक हाईवे की लाइटों को बंद रखना पड़ा. टैंकर से जो तेल फैला था, उसे ग्रामीण भर ले गए. मथुरा रिफायनरी से कानपुर जा रहा पंजाब नंबर का एक टैंकर बुधवार की देर रात टूंडला इलाके में असंतुलित हो गया. इससे पहले की चालक उसे काबू में कर पाता इतने में टैंकर गांव मोहम्दाबाद के पास सर्विस लेन पर पलट गया.

फिरोजाबाद में पलटा केरोसिन ऑयल से भरा टैंकर

इसे भी पढ़ें -आगरा में हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर अधिवक्ता जेवर एयरपोर्ट के लिए रवाना, पीएम को सौपेंगे ज्ञापन

टैंकर के पलटते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. इसके बाद स्थानीयों ने उक्त घटना की सूचना टूंडला पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस की मदद से चालक व परिचालक को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया.

इधर, कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने क्रेन की मदद से टैंकर को खड़ा कराया वहां से हटवाया. वहीं, टैंकर में हुई लीकेज के कारण हाईवे पर तेल के फैलने से हादसे की गुंजाइश बढ़ गई थी. लेकिन किसी भी हादसे की आशंका के मद्देनजर पुलिस के साथ दमकल की गाड़ियां भी घटनास्थल पर अलर्ट रहीं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details