उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फतेहपुर: स्किल इंडिया के तहत गांव-गांव कैंप लगाकर युवाओं को किया जाएगा प्रशिक्षित

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में केंद्र और राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्किल इंडिया के तहत जहानाबाद विधानसभा में अब गांव-गांव कैंप लगाकर युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा. इसके साथ ही सरकार के द्वारा ऑनलाइन योजनाओं का क्रियान्वयन भी होगा.

etv bharat
कैंप लगाकर युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा.

By

Published : Feb 2, 2020, 8:41 PM IST

फतेहपुर:केंद्र और राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्किल इंडिया के तहत जिले के जहानाबाद विधानसभा में अब गांव-गांव कैंप लगाकर युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा. स्किल ट्रेनिंग ऑन व्हीकल कार्यक्रम के तहत टीम वैन से जाकर गांव में ही युवाओं को प्रशिक्षित करेगी और उन्हें प्रमाणपत्र दिया जाएगा. इसके साथ ही सरकार के द्वारा ऑनलाइन योजनाओं का क्रियान्वयन भी होगा.

कैंप लगाकर युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा.


किसान बीमा योजना, फसल बीमा, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड सहित जो योजना संचालित हो रहीं हैं, जिसके लिए ग्रामीणों को जनसेवा केंद्र पर जाना पड़ता था, ये सभी ऑनलाइन कार्य वैन गांव में जाकर करेगी. 25 लाख रुपये की लागत से वैन को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है. इसमें कम्यूटर व्यस्थित किए गए हैं जो सभी डिजिटल कार्य कर सके.


RPL ( रिकग्नाइजेशन ऑफ पावर लर्निंग) कार्यक्रम के तरह उत्तर प्रदेश स्किल इंडिया टीम गांव के युवाओं को प्रशिक्षण देगी. इसके तहत गांव-गांव जाकर तीन दिवसीय कैम्प लगाकर राजमिस्त्री, सिलाई, इलेक्ट्रिशियन की प्रशिक्षण दी जाएगी. इसके बाद प्रमाणपत्र दिया जाएगा. प्रमाण पत्र मिलने से प्रशिक्षण को बैंक से कर्ज लेने में सरलता रहेगी. वहीं दो लाख का दुर्घटना बीमा का प्रावधान है.

ये भी पढ़ें-फतेहपुर: जहर खाने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत, मचा हड़कंप


कारागार राज्यमंत्री जयकुमार सिंह ने कहा कि स्किल इंडिया कार्यक्रम का लाभ गांव के लोग नहीं ले पा रहे थे. लोग बच्चों को शहर भेजने से कतराते हैं या कई मजबूरियां होती हैं. इस कार्यक्रम से युवाओं को लाभ मिलेगा. वहीं सरकार द्वारा संचालित कई योजनाएं जिनके लिए लोग जनसेवा केंद्र का चक्कर लगाते थे, अब गांव में ही सरलता से ऑनलाइन काम हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details