उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

फतेहपुर: मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश, 7 बाइक सहित 2 गिरफ्तार

By

Published : Aug 4, 2019, 11:29 AM IST

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में मोटरसाइकिल चोर गैंग के दो सदस्यों को पुलिस ने धर दबोचा. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने दो युवक को सात चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस के गिरफ्त में दो बाइक चोर.

फतेहपुर: जिले में बाइक चोर गिरोह ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. आए दिन जिले में किसी चौराहे या बाजार से मोटरसाइकिल चोरी होना आम बात हो गई है. थरियांव थाना पुलिस ने दो युवकों के पास से चोरी के सात मोटरसाइकिल और दो कटी गाड़ी बोरे में बरामद की है.

मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश.

क्या है पूरा मामला-

  • जिले में एक बाइक चोर गिरोह को पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार किया है.
  • पुलिस ने बाइक चोरों के पास से चोरी के सात मोटरसाइकिल और दो कटी गाड़ी बोरे में बरामद की है.
  • पकड़े गए वाहन चोर इससे पहले भी बांदा और रायबरेली में मोटरसाइकिल चोरी में जेल जा चुके हैं.

स्पेशल टीम मुखबिर की सूचना पर इलाके के अम्बापुर के पास शातिर वाहन चोर सोनू पाल पुलिस के हाथ लगा. इससे पूछताछ करने पर दूसरे साथी सन्तोष के शामिल होने का खुलासा हुआ. इनके पास से सात गाड़ी और दो कटी गाड़ियां बरामद हुई हैं. इन्हें विधिक कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है.
- रमेश, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details