उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ढाई साल बाद कब्र से निकाला गया महिला का शव, जांच से खुलेगा मौत का राज

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 10, 2023, 8:53 PM IST

फतेहपुर में ढाई साल पहले एक महिला की मौत (fatehpur female grave dead body) हो गई थी. मायके वालों ने दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है. मौत की वजह जानने के लिए पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा रही है.

fatehpur female grave dead body
fatehpur female grave dead body

फतेहपुर :मौत के ढाई साल बाद डीएम के आदेश पर रविवार को कब्र से महिला का शव निकाला गया. परिवार के लोगों ने दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है. ललौली पुलिस ने महिला की मौत का कारण जानने के लिए मजिस्ट्रेट और फोरेंसिक टीम की मौजूदगी में शव को बाहर निकलवाया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ललौली थाना प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि ललौली थाना क्षेत्र के मुत्तौर गांव निवासी तुफैल अहमद की शादी 15 दिसंबर 2013 को चित्रकूट जनपद के रैपुरा थाना क्षेत्र के भौरी गांव निवासी हलीम की बेटी रहीसा के साथ हुई थी. रहीसा की 26 मार्च 2021 को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. पति तुफैल अहमद ने बीमारी से मौत होने की बात बताकर बिना मायके पक्ष और पुलिस को सूचना दिए ही शव को मुत्तौर स्थित कब्रिस्तान में उसी दिन दफना दिया था.

परिजनों ने लगाया है हत्या का आरोप.

मायके पक्ष के लोगों को बेटी की मौत की सूचना मिली तो चीख-पुकार मच गई. रहीसा की मां इमामुन ने महिला आयोग को शिकायती पत्र भेजकर आरोप लगाया था कि उसकी बेटी रहीसा की हत्या ससुरालियों ने की है. दहेज के लिए उसकी हत्या कर उसके शव को दफना दिया है. 21 जून 2022 को दामाद तुफैल कुरैशी, सौतेली बेटी अनीशा, मोहम्मद इरफान, मुन्नी उर्फ सोममती के खिलाफ मामला दर्ज कराया था.

थाना प्रभारी ने बताया कि डीएम फतेहपुर के आदेश से मजिस्ट्रेट तहसीलदार देवेंद्र कुमार, नायब तहसीलदार अरविंद कुमार और फोरेंसिक टीम की मौजूदगी में आज कब्रिस्तान में खुदाई कराकर महिला के शव को कब्र से बाहर निकलवाया. महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. रिपोर्ट के आधार पर मामले में कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें :रक्षाबंधन से पहले नाराज बहन ने नहर में लगाई छलांग, बचाने के लिए दिव्यांग भाई भी कूदा, दोनों लापता

स्टाफ नर्स और उसके बेटे की हत्या का खुलासा, तांत्रिक ने 3 साथियों के साथ इसलिए उतारा था मौत के घाट

ABOUT THE AUTHOR

...view details