उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

फतेहपुर में किशोरी का अपहरण के बाद रेप, लंबे समय से फरार आरोपी गिरफ्तार

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 12, 2023, 7:11 AM IST

फतेहपुर में किशोरी को अगवाकर रेप करने वाले फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.

2
2

फतेहपुर:जनपद की पुलिस ने सोमवार को अपहरण के बाद रेप के मामले में फरार चल रहे इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोप है कि युवक ने एक किशोरी को अगवाकर जंगल में रेप की वारदात को अंजाम दिया था. इसके बाद आरोपी फरार हो गया था. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.


मलवा थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह ने बताया क्षेत्र के एक गांव निवासी एक महिला ने बीते एक साल पहले पुलिस में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि कानपुर के थाना किदवई नगर के जूही बारादेवी कॉलोनी निवासी ऋषभ कुमार की उसके गांव में रिश्तेदारी है. इस वजह से उसका गांव में आना जाना लगा रहता था. इसी दौरान युवक ने उसकी नाबालिग बेटी को घर से अगवाकर फरार हो गया. उसने क्षेत्र के जंगल में उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. किशोरी के बेहोश होने पर आरोपी उसे छोड़कर फरार हो गया. जंगल में किशोरी को अस्त-व्यस्त देखकर ग्रामीणों ने मामले की जानकारी परिजनों को दी. सूचना पर पहुंचे परिजनों से किशोरी ने आपबीती सुनाई.


इस मामले में पीड़िता की मां ने थाने में तहरीर देकर आरोपी ऋषभ कुमार के खिलाफ अपहरण और किशोरी से दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी. लेकिन फरार आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ रहा था. इसके बाद एसपी ने आरोपी पर 5 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया था. सोमवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी युवक को मलवा थाना क्षेत्र के बरौरा मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है.


यह भी पढे़ं- नाबालिग के साथ कुकर्म व हत्या करने का आरोपी गिरफ्तार, 1 साल पहले हुई थी घटना

यह भी पढे़ं- प्रेमिका का पहले पति के पास जाना प्रेमी को गुजरा नागवार, कुल्हाड़ी से काट डाला

ABOUT THE AUTHOR

...view details