उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

50 हजार का इनामी बदमाश राजा नट गिरफ्तार

By

Published : Apr 22, 2021, 12:42 PM IST

फतेहपुर में लंबे समय से फरार चल रहे 50 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. शातिर बदमाश राजा नट के ऊपर विभिन्न जनपदों में करीब 16 मुकदमे दर्ज हैं.

फतेहपुर में फरार बदमाश गिरफ्तार
फतेहपुर में फरार बदमाश गिरफ्तार

फतेहपुर: जिले में लंबे समय से फरार चल रहे 50 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. क्राइम ब्रांच की टीम ने फरार चल रहे इनामी बदमाश को उस समय गिरफ्तार किया, जब वो किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा था.

ठिकाना बदलने में माहिर है राजा नट

सटीक मुखबिरी और सर्विलांस टीम की अहम भूमिका के चलते गिरफ्तार हुआ राजा नट पुत्र अनवर जहानाबाद थाना क्षेत्र स्थित छोटी बाजार इलाके का रहने वाला है. उसने जिले के जाफरगंज थाना क्षेत्र स्थित सुल्तानगढ़ निवासी एक असिस्टेंट कमिश्नर के घर में डकैती की वारदात को अंजाम दिया था. इस घटना के बाद जिले की पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. आईजी प्रयागराज ने उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. पुलिस को सूचना मिली थी कि राजा नट मऊ देव चौराहे की तरफ आ रहा है. इस सटीक सूचना के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. शातिर बदमाश राजा नट के ऊपर विभिन्न जनपदों में करीब 16 मुकदमे दर्ज हैं.

इसे भी पढ़ें-बलिया में 20 किलो गांजा के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने बताया कि अपराध करने के बाद ठिकाना बदलने में माहिर राजा नट की गिरफ्तारी के लिए पुलिस काफी दिनों से प्रयास कर रही थी. अब उसकी गिरफ्तारी के बाद कई और मामलों में खुलासे होने की उम्मीद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details