उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

साढू के घर आए युवक ने लगायी फांसी, जांच में जुटी पुलिस

By

Published : Mar 22, 2022, 8:00 PM IST

फर्रुखाबाद में साढू के घर आये एक युवक ने फांसी लगा ली. उसका दो वर्ष पूर्व ही विवाह हुआ था.

etv bharat
साढू के घर आए युवक ने फांसी लगायी

फर्रुखाबाद: साढू के घर आये एक युवक ने फांसी लगा ली. पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ेंःअमरोहा में बेटे ने पिता को क्यों उतार दिया मौत के घाट?

मामला थाना कमालगंज क्षेत्र का है. मंगलवार को ग्रामीण शौच के लिए गये तो टावर के निकट स्थित पीपल के पेड़ की डाल पर एक युवक का शव लटका देखा. इससे हड़कंप मच गया. मृतक की पत्नी मौके पर पंहुची और उसका रो-रोकर बुरा हाल हो गया.

कुछ देर बाद युवक के पिता भी मौके पर पंहुचे. बताया जाता है कि युवक का दो पूर्व ही विवाह हुआ था. सूचना मिलने पर दारोगा मौके पर पंहुचे. मामले की जांच की. इसके बाद शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. प्रभारी थानाध्यक्ष मनोज कुमार भाटी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details