उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

नगर निकाय चुनाव में 472 बूथों पर 3.91 लाख मतदाता डालेंगे वोट

By

Published : Nov 19, 2022, 6:11 PM IST

etv bharat

आंकड़ों के अनुसार नगर निकाय चुनाव में 472 बूथों पर कुल 3.91 मतदाता वोट डालेंगे. पुनः निरीक्षण के दौरान 26,187 ने मतदाता वोटर लिस्ट में शामिल किए गए हैं.

फर्रुखाबाद: जिले में नगर निकायों में प्रतिनिधियों के आगामी चुनाव के लिए मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण अभियान (voter list revision campaign) पूरा कर लिया गया है. उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार नगर निकाय चुनाव (nagar nikay chunav 2022) में 472 बूथों पर कुल 3.91 मतदाता वोट डालेंगे. पुनः निरीक्षण के दौरान 26,187 ने मतदाता वोटर लिस्ट में शामिल किए गए हैं. जबकि 8,681 के नाम काटे गए हैं. वहीं, 508 मतदाताओं के नाम और पते में संशोधन किया गया.

वोटर लिस्ट के अनुसार, नगर पालिका फर्रुखाबाद (Municipality Farrukhabad) कुल 71 मतदान केंद्रों पर स्थित 27171 पोलिंग बूथों पर सर्वाधिक 2,22, 992 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसी प्रकार नगर पंचायत नवाबगंज के 20 बूथों पर 22, 238 वोटर पहली बार नागरिक के तौर पर वोट डालेंगे. नगर पंचायत शमशाबाद में कुल 1084 एक नाम मतदाता सूची में जोड़े गए हैं. 540 नाम वोटर लिस्ट से हटाए गए. जबकि नगर पंचायत कंपिल में स्थित 13 बूथों पर सबसे कम मात्र 11,267 मतदाता ही वोट डालेंगे.

नवगठित नगर पंचायत के खिमसेपुर में 24603 संकिसा बसंतपुर में 17,825 मतदाता पहली बार नगर निकाय में प्रतिनिधियों का चुनाव करेंगे. कायमगंज नगर निकाय चुनाव की मतदाता सूची अभी जारी नहीं हो सकी है. हालांकि संभावित वार्ड प्रत्याशी अभी से ही प्रचार अभियान शुरू कर दिया है. नगर निकाय के अध्यक्ष पद वार्डों के आरक्षण के लिए प्रत्याशी अब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-कुशीनगर में शुगर मिल पर किसानों का हंगामा, घटतौली का लगाया आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details