उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

फर्रुखाबाद में मिस्त्री की हत्या के मामले में दो अभियुक्त गिरफ्तार

By

Published : Sep 22, 2022, 7:48 PM IST

Etv Bharat

एसपी अशोक कुमार मीणा ने पुलिस लाइन सभागार में बाइक मिस्त्री हत्याकांड का खुलासा किया. उन्होंने बताया है कि मिस्त्री विनोद राजपूत की हत्या के मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है.

फर्रुखाबाद:जिले में गुरुवार को पुलिस ने बाइक मिस्त्री विनोद राजपूत हत्याकांड का पर्दाफाश कर दो अभियुक्तों को अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार किया. पुलिस का कहना है कि इन आरोपियों ने संपत्ति को लेकर वारदात को अंजाम दिया था.

कोतवाली फर्रुखाबाद के इंस्पेक्टर विनोद कुमार शुक्ला की टीम ने गुरुवार को ग्राम उस्मान नगला निवासी नीलेश उर्फ टेंपो पुत्र ओमकार राजपूत और ग्राम घुमइया रसूलपुर निवासी रजनेश उर्फ गब्बर पुत्र जबर सिंह राजपूत को गिरफ्तार किया. पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि नीलेश और रमेश को ग्राम उस्मान नगला भट्टे के निकट गिरफ्तार किया गया. दोनों के पास 315 बोर के दो तमंचे और पांच कारतूस बरामद किए गए हैं. दोनों पर उस्मान नगला निवासी विनोद राजपूत की 6 दिन पूर्व तमंचे से गोली मारकर हत्या करने का आरोप है. नीलेश मृतक का सगा भतीजा है और रजनेश उसका दामाद है. विनोद की सेंट्रल जेल के पास बाइक मरम्मत करने की दुकान है.

एसपी ने बताया विनोद दुकान बंद कर बाइक से घर जा रहा था. वह गांव के बाहर भट्टे के निकट से गुजर रहा था. इसी दौरान गोली मारकर विनोद की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने घटना के बाद संदेह के आधार पर नीलेश को हिरासत में ले लिया था जबकि रजनेश घटना के बाद हरियाणा चला गया था.

यह भी पढ़ें:फर्रुखाबाद में चार शातिर चोर मुठभेड़ में गिरफ्तार, एक फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details