उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

फर्जीवाड़ा करने वाले 17 शिक्षकों पर गिरी गाज, चयन हुआ रद्द

By

Published : May 26, 2021, 9:42 AM IST

फर्रुखाबाद में फर्जीवाड़ा करने वाले 17 शिक्षकों का चयन रद्द कर दिया गया. एक शिक्षिका के मामले में अपर जिलाधिकारी जांच कर रहे हैं. वहीं 3 शिक्षकों नियुक्ति पत्र भी दिए गए.

17 शिक्षकों पर गिरी गाज, चयन हुआ रद्द
17 शिक्षकों पर गिरी गाज, चयन हुआ रद्द

फर्रुखाबादःजिले में फर्जीवाड़ा करने वाले 17 शिक्षकों पर गाज गिरी है. उनका चयन रद्द कर दिया गया है. 69 हजार शिक्षक भर्ती के तहत प्रदेश भर में चयनित शिक्षकों में से कुछ ने ऑनलाइन आवेदन के दौरान मूल शैक्षिक अभिलेखों में मिले अंक की बजाय अधिक अंक भर दिए थे. जांच के दौरान अपर मुख्य सचिव ने ये मामला पकड़ा था. जिले में इस तरह के 21 शिक्षक मिले थे. बीते दिनों अपर मुख्य सचिव के आदेश पर 17 शिक्षकों का चयन निरस्त कर दिया गया. जबकि 3 शिक्षकों को नियुक्ति मिली है.

जिले में 898 शिक्षक हुए थे चयनित

दो चरणों में हुई भर्ती में फर्रुखाबाद में 898 शिक्षक चयनित हुए थे. प्रदेश स्तर पर अधिक अंक भरने का मामला पकड़े जाने के बाद अपर मुख्य सचिव ने जांच कराकर फर्जीवाड़ा करने वाले शिक्षकों का चयन निरस्त करने के आदेश दिए थे. इसके साथ ही ऑनलाइन आवेदन पत्र के आधार पर उपलब्ध प्रमाण पत्र और यूनिवर्सिटी से इसे प्रमाणित करा लाने पर नियुक्ति पत्र देने को कहा था. 3 शिक्षक विश्वविद्यालयों से प्रमाण पत्र बनवाकर ले आए कि उनकी गलती से ही नंबर कम और ज्यादा हुए हैं. जिन्हें विभाग ने नियुक्ति पत्र दे दिया.

इसे भी पढ़ें- गजब! पत्नी के मरने की नहीं दी सूचना, कई दिन से शव के साथ रह रहा था

इनका चयन किया गया है निरस्त

जिनका चयन निरस्त किया गया उनमें रमन कुमार, शिवराज पंकज, आरती यादव, शिवांगी त्रिपाठी, प्रीति गुप्ता, सिखा पाल, गीता देवी, रिचा यादव, प्रियंका उमराव, पारुल सचान, ज्योति अवस्थी, समृद्धि दुबे, अंकित सचान, हिमांशु यादव, पवन शाक्य, पूनम रानी और गौरव कुमार शामिल हैं. जिन्हें नियुक्ति पत्र मिला उसमें सरला यादव, आरती पाल और अंशिका यादव शामिल हैं.

फर्जी शपथपत्र

वहीं कमालगंज ब्लॉक में तैनात एक शिक्षिका का शपथ पत्र फर्जी पाया गया है. शिक्षकों के शैक्षिक अभिलेखों की जांच का नोडल अधिकारी नगर शिक्षा अधिकारी सतीश वर्मा को बनाया गया है. दरअसल, 69 हजार शिक्षक भर्ती के तहत भर्ती हुए नवनियुक्त शिक्षकों के शपथ पत्र बीआरसी में जमा हो रहे हैं. बीआरसी से आए शपथ पत्रों की जांच की गई तो कमालगंज ब्लॉक की ज्योत्सना त्रिपाठी नाम की एक शिक्षिका के शपथ पत्र में किए गए हस्ताक्षर उसके मूल अभिलेखों में किए गए हस्ताक्षर से भिन्न मिले. जानकारी बीएसए को दी गई तो उन्होंने शिक्षिका की फाइल तलब करते हुए जांच के आदेश दिए. शपथ पत्र में शिक्षिका ज्योत्सना त्रिपाठी के शपथ पाए गये हैं.

इसे भी पढ़ें- फेसबुक पर खूबसूरत 'चेहरा' देख फ्रेंड रिक्वेस्ट करेंगे एक्सेप्ट...तो कर सकते हैं ये प्रॉब्लम फेस

बीएसए लालजी यादव ने बताया कि 17 शिक्षकों का चयन निरस्त कर दिया गया है. एक शिक्षिका श्रद्धा द्विवेदी के मामले में की जा रही जांच अपरजिलाधिकारी कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details