उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

फर्रुखाबाद में अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश, 6 गिरफ्तार

By

Published : Aug 21, 2022, 7:47 PM IST

फर्रुखाबाद जिले में पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

etv bharat
अंतरराज्यीय चोर गिरोह

फर्रुखाबादः राजेपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को पुलिस व एसओजी ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश किया. पुलिस ने गिरोह के छह सदस्यों को तकरीबन 40 लाख रुपये के छह ट्रैक्टर-ट्रॉली बरामद के साथ गिरफ्तार किया. पकड़े गए आरोपी पड़ोसी प्रदेश राजस्थान में कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं.

एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि सभी अभियुक्त फर्रुखाबाद जनपद समेत आसपास के जनपदों में दर्जनों चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. वहीं, गिरोह के सदस्य चोरी किए गए ट्रैक्टरों को प्रदेश के बाहर राजस्थान, मध्य प्रदेश व आसपास के राज्यों में बेचने का काम करते हैं.

पढ़ेंः बरेली में 25 लाख की मिर्च उड़ा ले गए चोर

एसपी ने बताया कि अभियुक्तों पर फर्रुखाबाद जनपद समेत गौतम बुद्ध नगर, बांदा, मथुरा जनपदों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस को इन सभी अभियुक्तों की पिछले कई महीनों से तलाश थी, लेकिन फर्रुखाबाद जनपद में घटना को अंजाम देने के लिए आए सभी सदस्यों को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र राजेपुर में गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपी कन्हैया, बलदेव, अवधेश, गजेंद्र, मुकेश और भूरा ठाकुर हैं.

पढ़ेंः पाकिस्तानी नागरिक शाहिद हलीम की कानपुर में मौजूद संपत्तियों को 77 बार बेचा गया, अब ED करेगा जांच

ABOUT THE AUTHOR

...view details