उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

गन्ने के खेत में मिला महिला का निर्वस्त्र शव, 8 दिन से थी लापता, पति ने जताई हत्या की आशंका

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 1, 2023, 10:30 PM IST

यूपी के फर्रुखाबाद में कई दिनों से लापता महिला का शव मिला है. महिला के पति ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

फर्रुखाबादः जिले में आठ दिन से लापता महिला का निर्वस्त्र शव मिलने से सनसनी फैल गई. थाना शमशाबाद क्षेत्र में शव मिलने की सूचना पर पहुंची ने जांच पड़ताल की. वहीं, पति ने हत्या किए जाने की आशंका जाहिर की है. पुलिस का कहना है कि जल्द घटना का अनावरण किया जाएगा.

कोतवाली कायमगंज के ग्राम प्रेमनगर निवासी दयाराम की पत्नी शगुना (44) 22 नवंबर को लापता हो गई थी. दयाराम ने 23 दिसंबर को पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट कोतवाली कायमगंज में दर्ज कराई थी. तब से ही पुलिस को शगुना की तलाश थी. इसी बीच 30 नवंबर की रात को थाना शमशाबाद क्षेत्र के फैजबाग में एक गन्ने के खेत में महिला का शव मिला. जानकारी करने पर पुलिस को पता चला कि शव लापता हुई शगुना का है. इसके बाद कोतवाली कायमगंज के इंस्पेक्टर शगुना के पति दयाराम और बेटी को लेकर मौके पर पहुंचे. दयाराम ने शगुना के शव की शिनाख्त की. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं, पति ने हत्या करने की आशंका जाहिर की है.

सीओ सोहराब आलम ने बताया कि शुक्रवार रात में थाना शमशाबाद क्षेत्र के फैजबाग में एक गन्ने के खेत में महिला का शव बरामद हुआ. महिला की शिनाख्त 44 वर्षीय शगुना के रूप में हुई. जो 22 नवंबर से अपने घर से गायब थी. 22 नवंबर पति दयाराम ने कायमगंज थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है सब का पोस्ट शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जल्द ही घटना का अनावरण किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-मथुरा में युवक की गोली मारकर हत्या, वारदात के बाद शव झाड़ियों में फेंका, परिजनों ने सड़क की जाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details