उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

मां के साथ एसपी कार्यालय पहुंचा था हिस्ट्रीशीटर, कहा- आम नागरिक की तरह जीना चाहता हूं

By

Published : Dec 6, 2022, 1:45 PM IST

फर्रुखाबाद एसपी कार्यालय (Farrukhabad SP Office) में एक हिस्ट्रीशीटर हाथ में तख्ती लेकर आत्मसमर्पण करने पहुंचा. उसपर लिखा है 'साहब मैं बेकसूर हूं आम नागरिक की तरह जिंदगी जीना चाहता हूं'.

हिस्ट्रीशीटर
हिस्ट्रीशीटर

फर्रुखाबादःजनपद में सोमवार को एक हिस्ट्रीशीटर (Farrukhabad History sheeter) अपनी मां के साथ हाथ में तख्ती लेकर एसपी कार्यालय (Farrukhabad SP Office) पहुंचा था. उसमें एसपी को सुधरने का एक शपथ पत्र दिया. इस मामले में हिस्ट्रीशीटर की मां ने बताया कि वह मंदिर में सुधरने का वचन दिया है. पुलिस के मुताबिक, हिस्ट्रीशीटर टॉप टेन बदमाशों की सूची में शामिल है.

बता दें कि फर्रुखाबाद जनपद के मोहला अंगूरी बाग निवासी आदित्य कुमार राजपूत एक हिस्ट्रीशीटर (Aditya Kumar Rajput history sheeter) है. उसके खिलाफ शहर कोतवाली (city ​​police station) के मऊदरवाजा व राजेपुर थाने में गंभीर धाराओं में कुल 9 मुकदमे दर्ज हैं. साथ कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर भी है. इसके अलावा टॉप टेन बदमाशों की सूची में शामिल है.

फर्रुखाबाद एसपी कार्यालय में हिस्ट्रीशीटर ने कही ये बातें..

पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा हिस्ट्रीशीटर हाथ में तख्ती लिया था. जिसमें लिखा था साहब मैं बेकसूर हूं. आम नागरिक की तरह जिंदगी जीना चाहता हूं. उसने फर्रुखाबाद पुलिस अधीक्षक को इस संबंध में एक शपथ पत्र भी दिया. जिसमें लिखा है कि उसके खिलाफ दर्ज सभी मुकदमों में उसे न्यायालय से जमानत मिली है. वह शांतिपूर्वक रहना चाहता है. वह कोई अपराध नहीं करेगा. पुलिस का सहयोग करेगा.

यह भी पढ़ें-अमरोहा में पुलिस मुठभेड़ में दो पशु तस्करों को लगी गोली, एक जवान भी घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details