उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लोक निर्माण मंत्री खाना खाने में व्यस्त, पीडब्ल्यूडी विभाग में तैनात महिला कर्मचारी की नहीं सुनी फरियाद

योगी सरकार के लोक निर्माण मंत्री जतिन प्रसाद शुक्रवार को फर्रुखाबाद जिले का दौरा करने पहुंचे. उधर अपनी फरियाद लेकर आयी महिला ने अपने ही विभाग के कर्मचारियों पर पैसे लेकर काम करवाने का गंभीर आरोप लगातया.

etv bharat
पीडब्ल्यूडी विभाग में तैनात महिला कर्मचारी की नहीं सुनी फरियाद

By

Published : May 13, 2022, 8:49 PM IST

Updated : May 14, 2022, 9:50 AM IST

फर्रुखाबाद : योगी सरकार के लोक निर्माण मंत्री जतिन प्रसाद शुक्रवार को जिले का दौरा करने के लिए पहुंचे थे. वे मंत्री के अलावा फर्रुखाबाद जनपद के प्रभारी भी हैं. मंत्री जतिन प्रसाद लोक निर्माण भवन पहुंचे तो उसी बीच उनसे मिलने उक्त विभाग की एक महिला कर्मचारी अपना फरियाद लेकर पहुंची. उस समय मंत्रीखाना खा रहे थे. खाना खाने के बाद मंत्री उस महिला से बिना मिले जनपद के अन्य निरीक्षण के लिए निकल पड़े. उधर, अपनी फरियाद लेकर आयी रामलली ने अपने ही विभाग के कर्मचारियों पर पैसे लेकर काम करवाने का गंभीर आरोप लगाया.

उसने कई बार इस समस्याओं को लेकर शिकायत की थी लेकिन कोई भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है. उसने आरोप लगाया कि उसके विभाग के मयंक बाबू और बड़े साहब भी उसकी सुनवाई नहीं कर रहे हैं. उसने यह भी आरोप लगाया कि ये लोग काम नहीं करते पैसे मांगते हैं. वहीं, इस मामले में जब ईटीवी भारत की टीम ने लोक निर्माण मंत्री जतिन प्रसाद से सवाल किया तो मंत्री ने कहा कि दिखावा लेता हूं कि कौन महिला थी.

लोक निर्माण मंत्री जतिन प्रसाद से बातचीत

इसे भी पढ़ेंःयूपी में अब डेंगू मरीजों को प्लेटलेट्स के लिए नहीं पड़ेगा भटकना, अब हर जिले में होगी उपलब्ध

प्रभारी मंत्री जतिन प्रसाद ने कलेक्ट्रेट सभागार में संभ्रांत नागरिकों के साथ बैठककर पूरे जिले की समस्याओं पर चर्चा की. प्रभारी मंत्री ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में दो परियोजनाओं का शिलान्यास करते हुए जिले में 54 करोड़ की लागत से सड़क का चौड़ीकरण कराने की घोषणा की. मंत्री ने कहा कि रिश्वतखोर में लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई होगी.

प्रभारी मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि फर्रुखाबाद और शाहजहांपुर जनपद आसपास के दोनों जिले हैं. इसमें फर्रुखाबाद जनपद से बड़े पैमाने पर कांवड़ यात्री एक जिले से दूसरे जिले जाते हैं. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी में कांवड़ यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसके चलते कांवड़ यात्रियों के लिए विशेष रूप से 54 करोड़ की लागत से सड़क का चौड़ीकरण कराना मेरी प्राथमिकता है. वहीं, कानपुर में बीजेपी विधायकों की शिकायत पर पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने साफ कहा कि अभी पूरे मामले की मुझे जानकारी नहीं है. लेकिन, प्रदेश में सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत किसी भी अधिकारी व कर्मचारी की शिकायत अगर भ्रष्टाचार को लेकर होती है तो उसकी जांच कराई जाएगी और दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई होगी.

पीडब्ल्यूडी मंत्री जतिन प्रसाद ने उत्तर प्रदेश में 30 सालों के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि प्रदेश में कोई सरकार दूसरी बार प्रचंड बहुमत के साथ आई है. यह जनता के विश्वास के चलते बीजेपी के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर सब कुछ संभव हुआ है. फर्रुखाबाद को गंगा एक्सप्रेस वे से जोड़ना मेरी प्राथमिकता है. प्रभारी मंत्री ने परियोजनाओं का शिलान्यास करने के बाद अचानक फर्रुखाबाद जनपद के ग्रामीण इलाके में बनाई गई पीएससी का औचक निरीक्षण किया.

मंत्री ने पीएसी में अव्यवस्थाओं को देखा तो अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. सबसे बड़ी बात थी प्रभारी मंत्री ने एक-एक कमरे को अलग-अलग देखा. पीएससी में दवा न होने के साथ स्वास्थ्य व्यवस्था को देखकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को नसीहत दी कि जल्द ही इन सभी सुविधाओं को सही करा लिया जाए. पीडब्ल्यूडी मंत्री बाहर निकले तो अचानक पीछे बने आवासों को देखकर अधिकारियों से पूछा कि यहां पानी की क्या व्यवस्था है. प्रभारी मंत्री ने पानी की टंकी को चेक किया. टंकी में पानी न देखकर प्रभारी मंत्री ने साफ कहा कि जिस तरह की व्यवस्थाएं देखने को मिल रही हैं, आने वाले समय में जल्द व्यवस्थित कर ली जाएं नहीं तो फिर कार्रवाई के लिए तैयार रहें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : May 14, 2022, 9:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details