उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

रात में फसल की रखवाली करने गए किसान का मिला शव, हत्या की आशंका

By

Published : Jul 26, 2023, 10:35 PM IST

फर्रुखाबाद में फसल की रखवाली करने गए किसान का शव मिला (Farmer body found in Noli village) है. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

फर्रुखाबाद: जिले में मेरापुर थाना क्षेत्र के ग्राम नोली में खेत में फसल की रखवाली करने गए किसान का शव बुधवार को मिला है. जिससे इलाके में सनसनी मच गई है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, परिजनों ने हत्या करने की आशंका जताई है. फिलहाल, पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.

ग्राम नोली निवासी संजीव ने पुलिस को बताया कि उसके पिता राकेश (50) मंगलवार रात 9 बजे खेत पर फसल की रखवाली करने के लिए गए थे. वह रोजाना खेत पर ही सोते थे. बुधवार सुबर उसे सूचना मिली कि उसके पिता खेत में चारपाई पर मृत अवस्था में पड़े हुए हैं. जिस पर परिजन तुरंत खेत पर पहुंचे. मौत की खबर पर आसपास के लोग भी मौके पर एकत्रित हो गए. परिजनों ने हत्या की सूचना पुलिस को दी. वहीं, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है.


अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह मेरापुर थाने में सूचना मिली थी कि राकेश नाम के किसान की हत्या हो गई है. परिजनों का कहना है कि किसी व्यक्ति ने पैसे देकर किसान की हत्या कराई है. इस संबंध में अधिकारियों ने घटनास्थल पर जाकर निरीक्षण किया है. फिलहाल, पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. परिजनों की तहरीर मिलने पर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. अन्य वैधानिक कार्यवाही जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details