उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

15 अगस्त को करंट लगने से हुई थी पंचायत मित्र की मौत, जेई व ठेकेदार पर मुकदमा दर्ज

By

Published : Aug 16, 2022, 10:44 PM IST

फर्रुखाबाद जिले में स्वतंत्रता दिवस के दिन करंट लगने से पंचायत मित्र की मौत हो गई थी. मृतक के पिता ने अब जेई व ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

etv bharat
राजेपुर थाना क्षेत्र

फर्रुखाबादः राजेपुर थाना क्षेत्र में 15 अगस्त के दिन झंडे का पाइप हाईटेंशन लाइन में छूने से पंचायत मित्र की मौत हो गई थी. मंगलवार को मृतक के पिता ने जेई और ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं, पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है. साथ ही पूरे जिले के पंचायत मित्रों में भारी रोष है.

दरअसल, राजेपुर थाना क्षेत्र के डबरी गांव निवासी रामऔतार ने अपने पुत्र देवेंद्र सिंह की हाईटेंशन लाइन के करंट से मौत के बाद जेई व ठेकेदार के खिलाफ थाना अमृतपुर में मुकदमा दर्ज कराया है. पीड़ित का कहना है कि उनका बेटा देवेंद्र सिंह ग्राम पंचायत डबरी में पंचायत मित्र के पद पर कार्यरत था. 15 अगस्त को ठेकेदार मुकेश चंद्र यादव निवासी कमलाईपुर कंपिल उनके बेटे देवेंद्र सिंह को कुठिला ताल पर ध्वजारोहण के लिए अपनी निजी गाड़ी से ले गए.

पढ़ेंः जमीनी विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 10 घायल, 4 गिरफ्तार

मृतक के पिता ने बताया कि ठेकेदार ने तिरंगे को लोहे के पाइप में बांधकर देवेंद्र सिंह को पकड़वाया. वहीं से 11000 वोल्ट की लाइन गुजरती है. पाइप को ऊपर उठाते ही उसमें बिजली दौड़ गई. उन्होंने बताया कि वहां पर उनके दो बेटे मौके पर मौजूद थे. ठेकेदार और उनके साथ अवर अभियंता मौके से फरार हो गए. देवेंद्र वहां काफी देर तड़पता रहा. बच्चों ने अपने चाचा को फोन कर बुलाया. हालत गंभीर होने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर पर लाए और वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पीड़ित पिता का कहना है कि ठेकेदार और जेई की लापरवाही से उनके पुत्र की मृत्यु हो गई. फिलहाल पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 304-ए के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details