उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

इटावा में सपा महासचिव शिवपाल सिंह यादव बोले-भ्रष्ट सरकार से जनता हो चुकी है परेशान

By

Published : May 4, 2023, 12:27 PM IST

इटावा में सपा महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने मीडिया से बातचीत की. कहा कि भाजपा विकास के नाम पर लोगों को छलने का काम कर रही है. सरकार को विकास और बेरोजगारी से कोई मतलब नहीं है.

इटावा में सपा महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने मीडिया से बातचीत की.
इटावा में सपा महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने मीडिया से बातचीत की.

इटावा में सपा महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने मीडिया से बातचीत की.

इटावा :जिले में समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. इसके अलावा निकाय चुनाव के प्रथम चरण के तहत हो रहे मतदान में लोगों से बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की. कहा कि लोग ज्यादा से ज्यादा मतदान कर सपा प्रत्याशियों को जीत दिलाएं. इस भ्रष्ट सरकार को हटाने की जरूरत है.

सपा महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि पूरी तरह से भ्रष्ट हो चुकी इस सरकार से जनता परेशान हो चुकी है. भाजपा को न तो विकास से मतलब है, और न ही बढ़ रही बेरोजगारी से मतलब है. नौकरशाही के भरोसे चुनाव हो रहा है. इसमें कई गड़बड़ियां कराने का प्रयास किया जा सकता है.अगर सही और ईमानदार तरीके से चुनाव हो जाए तो भाजपा कहीं से भी नहीं जीत पाएगी.

सपा महासचिव ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर कहा कि वह बड़बोले मंत्री हैं. वह अपने विभागों की ओर से कोई विकास कार्य नहीं करा सकते हैं. किसी को रोजगार नहीं दे सकते हैं. भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों पर कार्रवाई भी नहीं कर सकते हैं, केवल जनता को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं, इसलिए यह चाहते हैं कि जनता शिक्षित न हो पाए और टायर-ट्यूब निकालने का काम करती रहे, इनकी सोच यही है.

सपा महासचिव ने कहा कि जांच के नाम पर धमकियां देते रहते हैं, अभी तक कितनी जांच करवा पाए हैं, कहीं पर भी कोई गड़बड़ी मिली ही नहीं है. भाजपा को आम जन के हितों से कोई मतलब नहीं है.

यह भी पढ़ें :इटावा में एक मंच पर दिखे शिवपाल सिंह यादव और प्रोफेसर रामगोपाल यादव, भाजपा पर बोला हमला

ABOUT THE AUTHOR

...view details