उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

दो दिनों के दौरे पर इटावा पहुंचे कमिश्नर डॉ. राजशेखर

By

Published : Nov 17, 2020, 5:55 PM IST

कानपुर मंडल के कमिश्नर डॉ. राजशेखर दो दिवसीय दौरे पर इटावा पहुंचे. दौरे के पहले दिन उन्होंने कई विभागों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.

इटावा दौरा
इटावा दौरा

इटावा: कानपुर मंडल के कमिश्नर डॉ. राजशेखर दो दिवसीय इटावा दौरे पर पहुंचे. दौरे के पहले दिन राजशेखखऱ ने जिले के उदी कस्बे का निरीक्षण किया. उन्होंने बढ़पुरा ब्लॉक कार्यालय और सीएचसी उदी जाकर समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर्स को कई दिशा-निर्देश भी दिए. उन्होंने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्यों की भी समीक्षा की.

राजशेखर ने थाने का भी निरीक्षण किया और देखा कि जो पीड़ित थाने में सुनवाई के लिए आते हैं उनकी सुनवाई ठीक से हो रही है या नहीं. इस दौरान सदर विधायक सरिता भदौरिया, जिलाधिकारी श्रुति सिंह, एसएसपी आकाश तोमर, मुख्य विकास अधिकारी राजा गणपति आर समेत कई अधिकारी भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details