उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

इटावा: सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला युवक गिरफ्तार

By

Published : Aug 29, 2020, 10:22 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर युवक को जेल भेज दिया है.

etawah news
पकड़ा गया आरोपी

इटावा:जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने सोशल मीडिया सेल पर कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट पर निगरानी रखने के सख्त निर्देश दिए हैं. सोशल मीडिया को लेकर इटावा पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है. पहले निलंबित दारोगा पर सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी करने को लेकर मामला दर्ज हुआ था. वहीं अब जनपद के थाना कोतवाली में शिवा मिश्रा निवासी घटिया मिश्रान को करनपुरा थाना कोतवाली पर सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने व सरकार विरोधी पोस्ट करने के चलते गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने इस मामले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

सब इंस्पेक्टर की तहरीर के बाद गिरफ्तारी
सुबह प्रभारी टीटी सब इंस्पेक्टर विवेक कुमार की तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली पर एक मामला पंजीकृत किया गया था. जिसमें बताया गया था कि शिवा मिश्रा ने अपने फेसबुक एकाउंट से अपनी प्रोफाइल पर सम्प्रदाय विशेष के विरूद्व व धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाली पोस्ट व राज्य सरकार विरोधी पोस्ट प्रकाशित की है. इसके बाद सोशल मीडिया सेल व साइबर सेल की संयुक्त टीम ने शिवा मिश्रा के विरूद्व विभिन्न साक्ष्य इकट्ठा करते हुए उसे बाइस ख्वाजा रोड से गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया.

सोशल मीडिया पर न करें अभद्र टिप्पणी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा आकाश तोमर के निर्देशन में इटावा पुलिस की सोशल मीडिया व साइबर सेल की टीम सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म की लगातार निगरानी कर रही है. वहीं एसएसपी ने हिदायत देते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर किसी की भावना को आहत करने को लेकर कोई अभद्र टिप्पणी न करें.

Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details