उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

Etah News: पूर्व सपा विधायक रामेश्वर सिंह यादव के बेटे की 13 करोड़ की संपत्ति कुर्क

By

Published : Jan 21, 2023, 9:11 PM IST

Etv bharat

एटा में पूर्व सपा विधायक के बेटे की संपत्ति पुलिस ने कुर्क कर दी. आखिर यह कार्रवाई किस वजह से हुई चलिए जानते हैं इसके बारे में.

एटाःएटा जेल में बंद सपा के पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव के पुत्र प्रमोद यादव की 16 बीघा ज़मीन प्रशासन ने कुर्क कर दी. इस जमीन की कीमत 13 करोड़ रुपए बताई जा रही है. यह कार्रवाई गैंगेस्टर एक्ट के तहत की गई है.

पुलिस के मुताबिक 21 जनवरी की देर शाम मुनादी कराकर पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव के पुत्र प्रमोद यादव की संपत्ति मजिस्ट्रेट के आदेश पर कुर्क कर दी गई. यह कार्रवाई 14(1) गैंगस्टर के तहत की गई है. थाना प्रभारी जसरथपुर व लेखपाल के मुताबिक शनिवार को पुलिस की टीम के साथ ढोल नगाड़ों के साथ पहले मुनादी कराई गई. इसके बाद जमीन की कुर्की की कार्रवाई की गई. इसकी अनुमानित कीमत करीब 13 करोड़ रुपए आंकी गई है.

जानकारी के मुताबिक सपा नेता रामेश्वर सिंह यादव व उनके छोटे भाई जुगेंद्र सिंह यादव का एटा जिले में ही नहीं बल्कि फर्रूखाबाद ज़िले में भी रसूख रहा है. पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव अलीगंज विधानसभा से 3 बार विधायक रहे हैं. वहीं उनके छोटे भाई जुगेंद्र सिंह यादव सहित उनके परिवार के लोग 4 बार ज़िला पंचायत अध्यक्ष रहे हैं. रामेश्वर सिंह पुत्र सुबोध यादव ने फर्रूखाबाद ज़िले में भी अपनी साख जमाते हुए ज़िला पंचायत अध्यक्ष का पद हथिया लिया था. उन्होंने अपनी नौकरानी को अध्यक्ष पद की कुर्सी पर बैठाया था. अभी भी एटा जिले से जुगेन्द्र सिंह यादव की पत्नी रेखा यादव जिला पंचायत अध्यक्ष हैं.

इस वक्त सपा नेता रामेश्वर सिंह यादव जेल में बंद हैं. उनके पुत्र सुबोध यादव फर्रूखाबाद से जिला पंचायत सदस्य हैं. 2022 में उनके विरुद्ध कई मुकदमें दर्ज हुए हैं. प्रमोद यादव एटा से जिला पंचायत सदस्य हैं, इनपर भी मुकदमें दर्ज किए गए हैं. छोटे भाई जुगेंद सिंह यादव पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रहे हैं, वह भी गैंगस्टर में फरार चल रहे हैं. जुगेंद्र सिंह की पत्नी रेखा यादव जो अभी जिला पंचायत अध्यक्ष हैं इनपर भी कई मुकदमें दर्ज किए गए हैं. सपा नेता रामेश्वर सिंह यादव के 3 भतीजे भी जिला पंचायत सदस्य पद पर हैं.

ये भी पढ़ेंः Bikru Kand : 30 महीने बाद जेल से रिहा हुई खुशी दुबे, बहन से गले मिलकर आंखों में छलके खुशी के आंसू

ABOUT THE AUTHOR

...view details