एटा: उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya in Etah) बुधवार को यूपी के एटा और कौशांबी दौरे पर पहुंचे. एटा जहां उन्होंने कुछ विभागों के अधिकारियों से बैठक की. वहीं, कौशांबी में उन्होंने महापुरुषों के मूर्तियों पर माल्यार्पण किया. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि अब मैनपुरी भी भाजपा मय होने जा रही है.
एटा दौरे पर पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मैनपुरी अब सपा का नहीं बल्कि भाजपा का गढ़ कहा जाएगा. लोकसभा के उपचुनाव में इस बार इतिहास बदलेगा और भाजपा प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज करेगी. उन्होंने कहा कि शिवपाल अगर सहयोग करना चाहते हैं तो करें, जो हमारा सहयोग करेगा, उसके हम आभारी रहेंगे.
शिवपाल यादव की पार्टी में रहे भाजपा प्रत्याशी को लेकर किए गए सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रत्याशी अब भाजपा का है. जो सहयोग करेगा, उसका हम स्वागत करते हैं. उन्होंने कहा कि जैसे हमने रामपुर, आजमगढ़, गोला का उप चुनाव जीता, वैसे ही मैनपुरी का चुनाव भी जीतेंगे. सैफई परिवार में विघटन को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि शिवपाल अगर सहयोग करना चाहते हैं तो कर सकते हैं. मोदी और योगी सरकार ने जनता के लिए इतने काम किए हैं कि वह हमारे पक्ष में है. उन्होंने कहा कि हम राष्ट्रवाद के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे हैं. भाजपा की पहचान ही राष्ट्रवाद से है.
डिप्टी सीएम के साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी एटा पहुंचे हुए थे. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मैनपुरी में भाजपा नंबर वन पर है. उपचुनाव में विभिन्न स्थानों पर जैसे हमारी जीत हुई है, वैसे ही मैनपुरी में भी हम जीतेंगे. रघुराज सिंह शाक्य को प्रचंड बहुमत मिलेगा. समाजवादी पार्टी के पास झूठे वादों के अलावा और कुछ भी नहीं है. परिवारवाद वाली पार्टी है. पूरी पार्टी को दरकिनार कर अखिलेश ने अपनी पत्नी को चुनाव में उतार दिया.
मैनपुरी में भाजपा ने इस प्रत्याशी पर लगाया दांव