उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

एटा: पुलिस के हत्थे चढ़ा सुपारी किलर, 20 हजार का था इनामी

By

Published : Jul 21, 2019, 10:42 PM IST

Updated : Jul 22, 2019, 9:33 AM IST

एटा जिले के देहात कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित जेपी मैरिज होम के पास गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे 20 हजार के इनामी बदमाश संतोष को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस की गिरफ्त में सुपारी किलर संतोष.

एटा: जिले में बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने अभियान चला रखा है, जिसमें देहात कोतवाली पुलिस ने भी छापेमारी कर शहर के जेपी मैरिज होम के पास से 20 हजार के इनामी बदमाश संतोष को गिरफ्तार कर लिया. संतोष हाथरस जिले का रहने वाला है और इसका लंबा अपराधिक इतिहास है.

पुलिस की गिरफ्त में सुपारी किलर संतोष.

क्या है पूरा मामला-

  • जिले में देहात कोतवाली पुलिस ने 20 हजार के इनामी बदमाश संतोष को गिरफ्तार कर लिया.
  • साल 2016 में जिले के होली मोहल्ले स्थित मदरसे में पढ़ाने वाले मुफ्ती की हत्या हुई थी.
  • मुफ्ती की हत्या की सुपारी लेकर हत्या करने का आरोप संतोष पर लगा था.
  • पुलिस की गिरफ्त में आए संतोष के ऊपर कई अपराधिक मामले दर्ज हैं.

पुलिस की गिरफ्त में आया संतोष का काफी पुराना अपराधिक इतिहास है. इसके ऊपर कई अपराधिक मामले दर्ज हैं. इसको गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
-संजय कुमार, एएसपी

Last Updated : Jul 22, 2019, 9:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details