उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

हत्या में प्रयुक्त भाला बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Apr 14, 2021, 9:51 PM IST

देवरिया जिले में भाला घोपकर हत्या करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दो आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है.

भाला घोपकर हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार
भाला घोपकर हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

देवरिया : जिले के सोनाड़ी गांव में भाला घोपकर हत्या करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दो आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है. दरअसल, भूसा रखने को लेकर हुए विवाद में युवक की हत्या कर दी गई थी. इसी मामले में आरोपी फरार चल रहे थे.

भलुअनी क्षेत्र के सोनाड़ी गांव में भूसा रखने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. आरोप के अनुसार, इस विवाद में विपक्षी यशवन्त सिंह पक्ष के लोगों ने रामचन्द्र सिंह की भाला घोपकर हत्या कर दी. वहीं मृतक के पुत्र राजू मारपीट में जख्मी हो गया था. जिसका इलाज मेडिकल काॅलेज गोरखपुर में चल रहा है. वहीं पुलिस ने आरोपी यशवन्त सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त भाला भी बरामद कर लिया है.

इसे भी पढ़े-वृद्ध किसान की गोली मारकर हत्या

एसपी ने दी जानकारी

एसपी डॉ. श्रीपति मिश्र ने बताया कि फरार चल रहे आरोपी हर्षित सिंह, ज्योति पत्नी यशवन्त सिंह की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details