उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

समाज कल्याण अधिकारी रामपाल यादव का कोरोना से निधन

By

Published : May 5, 2021, 4:23 AM IST

देवरिया जिले के समाज कल्याण अधिकारी रामपाल यादव की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई. वह पिछले एक सप्ताह से संक्रमित थे और उनका इलाज शहर के साकेतनगर स्थित स्टार न्यूरो मैटर्निटी अस्पताल में चल रहा था.

समाज कल्याण अधिकारी रामपाल यादव.
समाज कल्याण अधिकारी रामपाल यादव.

देवरिया:जिले के समाज कल्याण अधिकारी रामपाल यादव की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई. वह करीब एक सप्ताह पहले कोरोना की चपेट में आए थे. उनका इलाज शहर के साकेतनगर स्थित स्टार न्यूरो मैटर्निटी अस्पताल में चल रहा था. जहां उन्हें वेंटिलेटर पर रख गया था. मंगलवार को इलाज के दौरान उनका निधन हो गया.

गोरखपुर जिले के चौरीचौरा क्षेत्र के रहने वाले रामपाल यादव की देवरिया में करीब 3 साल पहले जिला समाज कल्याण अधिकारी के पद पर तैनात हुए थे. एक सप्ताह पहले बुखार आने पर उन्होंने कोरोना जांच करवाई थी. जिसमें वे पॉजिटिव निकले. इलाज के लिए उन्हें शहर के साकेतनगर स्थित स्टार न्यूरो मैटर्निटी अस्पताल में भर्ती कराया गया. 3 दिन पहले स्थिति बदलने पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. जहां मंगलवार की शाम उनका निधन हो गया.

उनके निधन की खबर मिलते ही डीएम आशुतोष निरंजन व एसपी डॉ. श्रीपति मिश्र, एसडीएम सौरभ सिंह, तहसीलदार आनंद नायक, जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रभात कुमार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नीरज अग्रवाल व कोविड कमांड कंट्रोल के प्रभारी विजय श्रीवास्तव समेत अन्य अधिकारी अस्पताल पर पहुंच और उनके निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की. रामपाल यादव पिछले साल कोविड कण्ट्रोल रूम के प्रभारी का दायित्व भी निभाए चुके थे. वहीं उनके निधन के बाद जिले के प्रशासनिक अमले में हड़कंप मचा हुआ है.

इसे भी पढे़ं-सीएम योगी ने किसानों से वर्चुअल संवाद कर जाना गेहूं खरीद का हाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details