उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

लखनऊ से पूर्व बीएसपी एमएलसी रामू द्विवेदी गिरफ्तार

By

Published : Jun 12, 2021, 10:34 AM IST

पूर्व बीएसपी एमएलसी रामू द्विवेदी को देवरिया पुलिस ने शनिवार को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है. देवरिया में पूर्व में दर्ज मुकदमों में पुलिस ने पीड़ितो से नई तहरीर ली है. रामू की गिरफ्तारी के बाद राजनीतिक गलियारों में सरगर्मी बढ़ गई हैं.

लखनऊ से पूर्व बीएसपी एमएलसी रामू द्विवेदी गिरफ्तार
लखनऊ से पूर्व बीएसपी एमएलसी रामू द्विवेदी गिरफ्तार

देवरिया: शराब व्यापारी संजय केडिया पर जानलेवा हमले के पुराने मामले में पूर्व बीएसपी एमएलसी रामू द्विवेदी उर्फ संजीव को लखनऊ के बहुखंडी आवास के पास से देवरिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इस मामले की फिर से जांच कर रही है.

क्या था मामला
बसपा सरकार में देवरिया से एमएलसी रहे रामू द्विवेदी के खिलाफ गोरखपुर सदर कोतवाली में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था. बाद में मामले की विवेचना कुशीनगर पुलिस को ट्रांसफर कर दी गई. जहां पुलिस ने जानलेवा हमला होने का अपराध नहीं पाया, तो कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी. उधर, देवरिया के युवा व्यापारी निकुंज अग्रवाल की पिटाई कर धमकी देने के मामले में भी सुलह हो गई थी. दोनों मामलों की फाइल फिर से खंगाली जा रही हैं. कारोबारी संजय केडिया और निकुंज अग्रवाल से पुलिस ने नई तहरीर लेकर पूर्व एमएलसी के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है. एडीजी जोन अखिल कुमार ने एसपी को पत्र भेज कर रामू पर दर्ज मुकदमे, जुड़े लोग और संपत्तियों के बारे में जानकारी मांगी है. शुक्रवार को एसपी डॉ. श्रीपति मिश्र ने खुद कोतवाली में पूर्व एमएलसी पर दर्ज मामलों के बारे में जानकारी ली थी. एसपी ने बताया कि रामू को हिरासत में लिया गया है.

इसे भी पढ़ें-इंस्पेक्टर की बदसलूकी के बाद थाने पर बैठे भाजपाई, एसपी ने किया लाइन हाजिर

यूपी के टॉप 33 माफियाओं सूची में रामू का नाम शामिल
यूपी के टॉप 33 माफियाओं की सूची में देवरिया जिला निवासी संजीव उर्फ रामू का नाम भी शामिल है. इसके गिरोह में 12 सदस्य चिह्नित किए गए हैं, जिनमें से दो के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई भी की है. अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था की सख्ती के बाद पुलिस ने इन माफियाओं और उनके गिरोह के सदस्यों को नकेल कसने की कार्रवाई तेज कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details