उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

देवरिया: DM ने मलिन बस्तियों में बांटे मास्क और सैनिटाइजर

By

Published : Apr 6, 2020, 12:03 AM IST

यूपी के देवरिया में डीएम अमित किशोर ने मलिन बस्तियों में जाकर मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया. साथ ही लोगों को कोरोना को लेकर जागरूक किया और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की.

devaria district  magistrate
देवरिया डीएम

देवरिया: जिले में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़ती देख जिला प्रशासन अब पूरी तरह मुस्तैद है. रविवार को डीएम अमित किशोर ने मलिन बस्तियों में जाकर मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया. साथ ही लोगों को कोरोना को लेकर जागरूक किया और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की.

दरअसल डीएम अमित किशोर सदर कोतवाली क्षेत्र के बैकुंठपुर गांव के मुसहर टोले का निरक्षण करने पहुंचे. इस दौरान डीएम ने मलिन बस्ती में रहने वाले लगभग सौ परिवारों को कोरोना वायरस से बचाव के लिये मास्क और सैनिटाइजर बांटे. साथ ही उन्होंने बस्ती के सभी लोगों को जागरूक करते हुए लॉकडाउन और डिस्टेंसिंग का पालन करने का निर्देश दिया. वहीं, ग्राम प्रधान को गांव में साफ सफाई कराने और छिड़काव के भी निर्देश दिए. जिससे इस वायरस को फैलने से रोका जा सके.

इस दौरान डीएम अमित किशोर ने कहा कि लॉकडाउन हम सभी को स्वस्थ और सुरक्षित रखने के लिए है, इसलिए इसका पालन अनिवार्य रूप से करें. इस दौरान खंड विकास अधिकारी सदर आलोक दत्त उपाध्याय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सक सरोज कुमार, एडीओ पंचायत चंद्रभूषण तिवारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details