उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

देवरिया एसओजी की चोरी हुई बोलेरो बिहार से बरामद

By

Published : Apr 1, 2021, 10:26 AM IST

Updated : Apr 1, 2021, 11:52 AM IST

देवरिया एसओजी की चोरी हुई बोलेरो बिहार से बरामद हुई है. मंगलवार की रात चोरों ने देवरिया सदर कोतवाली परिसर स्थित स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के कार्यालय के बाहर से एसओजी की सरकारी बोलेरो चोरी कर ली थी.

देवरिया एसओजी की चोरी हुई बोलेरो बरामद
देवरिया एसओजी की चोरी हुई बोलेरो बरामद

देवरिया: देवरिया एसओजी की चोरी हुई सरकारी बोलेरो गाड़ी बिहार में बरामद हुई है. देवरिया और कुशीनगर एसओजी ने बिहार के कुटायकोच पुलिस के सहयोग से चोरी हुई बोलेरो को बरामद किया. बुधवार की रात कुशीनगर पुलिस ने बरामद बोलेरो की जांच कर देवरिया पुलिस को सौंप दिया.


एसओजी कार्यालय के सामने से चोरी हुई बोलेरो
आपको बता दें कि देवरिया सदर कोतवाली परिसर स्थित एसओजी कार्यालय के सामने से रविवार की रात चोर स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की बोलेरो गाड़ी चोरी कर ले गए थे. जिसके बाद पुलिस कप्तान श्रीपति मिश्र के निर्देश पर सदर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात वाहन चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम के साथ बोलोरो बरामद करने के लिये चार और टीम लगाई गई. इसके साथ देवरिया एसओजी ने कुशीनगर एसओजी से भी सहयोग मांगा था.

इसे भी पढ़ें: एसओजी का वाहन कोतवाली से उड़ा ले गए चोर, एसआई के सामने की वारदात


बिहार से बरामद हुई बोलेरो
बुधवार की देर रात कुशीनगर एसओजी को सूचना मिली की देवरिया एसओजी की बोलेरो बिहार के कोटायकोच थाना क्षेत्र में है. कुशीनगर एसओजी ने देवरिया एसओजी से सम्पर्क किया. दोनों जिलों की एसओजी की संयुक्त टीम ने बिहार के कुटायकोट पुलिस के सहयोग से चोरी की गई बोलेरो को बरामद कर लिया. जिसके बाद कुशीनगर पुलिस ने जांच के बाद देवरिया पुलिस को बोलेरो गाड़ी सौप दिया.

इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्र ने बताया कि एसओजी की चोरी की गई बोलेरो को कुशीनगर और बिहार पुलिस के सहयोग से बिहार के कुटायकोट से गाड़ी को बरामद कर लिया गया है.

Last Updated : Apr 1, 2021, 11:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details