उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ट्रांसफार्मर के पोल से कार टकराई, एक की मौत, दो घायल

By

Published : Apr 18, 2022, 2:22 PM IST

देवरिया में एक कार ट्रांसफार्मर के पोल से टकरा गई. इससे ट्रांसफार्मर कार पर गिर गया और आग लग गई. आग की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए.

भीषण आग
भीषण आग

देवरिया:गौरीबाजर थाना क्षेत्र के बरारी गांव के पास एक कार ट्रांसफार्मर के पोल से टकरा गई. टक्कर लगने से ट्रांसफार्मर कार पर गिर गया. इससे कार में आग लग गई. आग इतनी जबरदस्त थी कि बगल से जा रहे दो बाइक सवार युवकों को भी अपनी चपेट में ले लिया. इससे एक युवक की मौत हो गई और दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

कार में लगी आग बगल में एक दुकान में फैल गई. इससे दुकान में बैठी महिला घायल हो गई. साथ ही दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया. वहीं, कार सवार सभी लोग फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची. लेकिन तब तक गाड़ी जल चुकी थी. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

यह भी पढ़ें: हाथ-पैर बांधकर किशोरी को बंधक बनाने वाले आरोपियों को मिली जमानत, खौफ में पीड़ित परिवार

लोगों ने बताया कि एक कार पांडेचक की तरफ से आ रही थी. कार बरारी गांव के पास पहुंचने पर वहां लगे ट्रांसफार्मर से टकरा गई. इससे ट्रांसफार्मर कार पर गिर गया और कार में आग लग गई. इस घटना से लोगों में हड़कंप मच गया. वहीं, बरारी गांव के दो बाइक सवार युवक अपने घर जा रहे थे. तभी खंभे के पास से गुजरने पर वह भी आग की चपेट में आ गए. बाइक सवार हरि राजभर की मौके पर मौत हो गई.

ट्रांसफार्मर पोल से कार टकराने से एक की मौत

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details