उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

RSS प्रान्त प्रचारकों की बैठक आज से, पांच राज्यों के चुनाव को लेकर बनेगी रणनीति

By

Published : Jul 9, 2021, 7:23 AM IST

Updated : Jul 9, 2021, 12:16 PM IST

mohan bhagwat

धर्मनगरी चित्रकूट में आज से शुरू हो रही RSS की राष्ट्रीय चिंतन बैठक में भाग लेने के लिए संघ प्रमुख मोहन भागवत पहले ही आ गये थे. उनके अलावा आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारी भी यहां आ चुके हैं. ये बैठक आरोग्य धाम में 12 जुलाई तक चलेगी.

चित्रकूट: धर्मनगरी में आज से शुरू हो रही राष्ट्रीय चिंतन बैठक में भाग लेने के लिए संघ प्रमुख मोहन भागवत सहित आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारी पहुंच चुके हैं. चित्रकूट के आरोग्य धाम में 12 जुलाई तक आरएसएस (RSS) की अखिल भारतीय प्रान्त प्रचारकों की बैठक चलेगी.

संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत को गुरुवार को संघ के क्षेत्र प्रचारक, सह प्रांत प्रचारक और विभाग प्रचारकों की समन्वय बैठक में तैयार किया गया मसौदा सौंपा जा चुका है. आज की बैठक में इन्हीं मुद्दों पर चर्चा होनी है. धर्मनगरी में गुरुवार को हुई समन्वय बैठक में कोरोना काल में संघ के बंद किए गए कार्यक्रमों को फिर शुरू करने की सहमति बन गयी है. मोहन भागवत 12 जुलाई तक यहां रहेंगे.

ब्लॉक प्रमुख चुनाव: नामांकन वापसी का आखिरी दिन आज, मतदान कल

इस दौरान बैठक में पांच राज्यों में होने वाले चुनाव को लेकर चर्चा होगी. वर्ष 2022 में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में चुनाव होने हैं. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर विशेष मंथन भी होगा. इसके अलावा सरकार के कामकाज का भी संघ आंकलन किया जाएगा. बैठक में प्रतिनिधि सभा और संघ शिक्षा वर्ग की तय की गई गाइडलाइन की समीक्षा और क्रियान्वयन पर चर्चा होगी. इसमें अखिल भारतीय कार्यकारिणी के लगभग 40 पदाधिकारियों के शामिल होने की संभावना है. कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए ज्यादातर पदाधिकारी वर्चुअल रूप से जुड़ेंगे. अखिल भारतीय बैठक में पांच दिवसीय सत्र होंगे, जिसमें मोहन भागवत दो हिस्सों में बैठक करेंगे. 9 और 10 जुलाई को अखिल भारतीय टोली और क्षेत्रीय प्रचारकों की बैठक होगी. अंतिम दो दिनों में प्रान्त प्रचारकों के साथ मुख्य बैठक की जाएगी. इसके बाद 13 जुलाई को शाम 5 बजे भागवत वापस लौट जाएंगे.

सूत्रों ने बताया कि यह बैठक पहले जून में प्रस्तावित थी. जिसमें लगभग एक हजार लोग शामिल होते, लेकिन कोरोना की वजह से यह बैठक जून में नहीं हो सकी. चित्रकूट के आरोग्य धाम के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था देखने को मिल रही है. चित्रकूट में पुलिस के 300 जवान तैनात हैं. यहां एएसपी समेत 6 डीएसपी और 12 इंस्पेक्टर की ड्यूटी लगाई गई है.

Last Updated :Jul 9, 2021, 12:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details