उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

चित्रकूट में 4 इनामी बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Sep 15, 2020, 1:22 PM IST

चित्रकूट में मारकुंडी थाना पुलिस ने चार इनामी बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. चारों बदमाश गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे थे.

पुलिस की गिरफ्त में इनामी बदमाश.
पुलिस की गिरफ्त में इनामी बदमाश.

चित्रकूट:मारकुंडी थाना पुलिस ने बीती रात पांच-पांच हजार के चार इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया. चारों बदमाश गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे थे, जिन्हें गौ तस्करी व गोवध के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.


सोमवार रात थाना मारकुंडी प्रभारी निरीक्षक तथा उनकी टीम को मिचकुरियान तिराहा के पास बने रेलवे गेट के पास बदमाशों के होने की सूचना मिली. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ऑपरेशन क्लीन के तहत चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की इस कार्रवाई में गैंगस्टर एक्ट का वांछित अभियुक्त हेमानायक उर्फ बूचा नायक, अशोक नायक, कुटी उर्फ राजेश नायक और रमेश को गिरप्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्त मैकी थाना सोहापुर जनपद शहडोल मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं.

उक्त अभियुक्तों द्वारा थाना मानिकपुर एवं मारकुंडी क्षेत्र में लगातार गो तस्करी और वध किया जाता था. वहीं पुलिस द्वारा जब भी इन्हें पकड़ने की कोशिश या दबिश दी जाती थी, तो यह चारों आरोपी उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सीमा होने के चलते फायदा उठाकर फरार हो जाते थे. इसके बाद मध्यप्रदेश में शरण ले लेते थे. इसी के चलते बदमाश अब तक पुलिस की गिरफ्त से बचते आ रहे थे. थाना मानिकपुर पुलिस द्वारा इन आरोपियों के खिलाफ कई बार सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया है, जिसकी एक लंबी फेहरिस्त भी है. इन आरोपियों के ऊपर थाना मानिकपुर में 3 मामले दर्ज हैं.


वांछित आरोपी कई दिनों से फरार चल रहे थे, जिन पर थाना मानिकपुर में गो तस्करी व गोवध के मामले दर्ज थे. वांछित आरोपियों को थाना मारकुंडी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन सभी आरोपियों के ऊपर पांच-पांच हजार का इनाम भी घोषित था.

-अंकित मित्तल, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details