उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

गढ़ को और मजबूत करेगी बीजेपी, बुंदेलखंड में फिर लगेगा नेताओं का जमावड़ा

By

Published : Jul 27, 2022, 9:17 AM IST

Updated : Jul 27, 2022, 9:36 AM IST

सांकेतिक फोटो

चित्रकूट में भाजपा के प्रदेश प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन 29 से 31 जुलाई तक होगा. इसमें सीएम योगी और दोनों डिप्टी सीएम भी शामिल होंगे. बुंदेलखंड भाजपा का मजबूत गढ़ रहा है.

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी अपने मजबूत गढ़ को और मजबूत करेगी. बुंदेलखंड में हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्सप्रेसवे का लोकार्पण किया था. अब एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के आला नेताओं का जमावड़ा चित्रकूट में लगेगा. 29 से 31 जुलाई तक चित्रकूट में भाजपा के प्रदेश प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया जा रहा है. इसमें सभी बड़े प्रमुख नेता शामिल होंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दोनों डिप्टी सीएम का सत्र होगा. लेकिन, मजे की बात यह है कि इस प्रशिक्षण वर्ग में सरकार के राज्य मंत्रियों को न बुलाए जाने का अनुमान लगाया जा रहा है.

2014 के लोकसभा से लेकर 2022 के विधानसभा चुनाव तक लगातार बुंदेलखंड भारतीय जनता पार्टी के लिए मजबूत किला रहा है. इसको विपक्षी भेद नहीं सके. सभी चुनाव में भाजपा ने यहां अधिकतर सीटें जीतकर मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई. बाद में भाजपा अब लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए अभी से बुंदेलखंड में और मजबूती के साथ उतरने की तैयारी में है. इसलिए इस क्षेत्र में लगातार बड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें:मंत्री नितिन अग्रवाल ने अखिलेश यादव पर कसा तंज, बोले-सपा सरकार में शराब माफिया को मिलता था संरक्षण

चित्रकूट में पार्टी के पदाधिकारियों एवं विभाग के संयोजकों के लिए तीन दिवसीय बैठक का आयोजन किया जा रहा है. यह बैठक 29 से लेकर 31 जुलाई तक होगी. सूत्रों की मानें तो इस बैठक में प्रदेश के पदाधिकारियों के अलावा सरकार के कैबिनेट मंत्रियों को बुलाया गया है. लेकिन, इसमें राज्य मंत्रियों को नहीं बुलाया गया. हाल ही में कैबिनेट और राज्य मंत्रियों के बीच काफी खींचतान देखने को मिली थी. बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ ही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और डिप्टी सीएम बृजेश पाठक शामिल होंगे. पदाधिकारियों, क्षेत्रीय अध्यक्षों और जिलाध्यक्षों के साथ ही विभाग के संयोजकों को भी बुलाया गया है. कैबिनेट मंत्री भी शामिल होंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated :Jul 27, 2022, 9:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details