उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

चित्रकूट लॉकडाउन: बीजेपी विधायक ने दिखाई दरियादिली, मजदूरों को कराया भोजन वितरित

By

Published : Apr 1, 2020, 10:31 AM IST

कोरोना वायरस के संक्रमण को देश में फैलने से रोकने के लिए 21 दिन के लॉकडाउन के आदेश हैं. ऐसे में गरीबों और दिहाड़ी मजदूरों के सामने रोजी रोटी की समस्या खड़ी हो गई है. चित्रकूट में बीजेपी विधायक के इन गरीबों और मजदूरों को भोजन वितरित कराया है.

चित्रकूट ताजा समाचार
बीजेपी विधायक ने मजदूरों को कराया भोजन वितरित.

चित्रकूट: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के फैलने के डर से पीएम मोदी ने 21 दिन के लॉकडाउन के आदेश दिए हैं. जिसके बाद दिहाड़ी मजदूरों के सामने खाने के लाले पड़ गए हैं. इसी के चलते जिले के मानिकपुर विधायक ने दरियादिली दिखाते हुए भूखे गरीब मजदूरों की बस्ती में वालंटियर भेजकर भोजन वितरण किया. खाना का पैकेट पाने वाले गरीबों ने विधायक को लंबी उम्र का आशीर्वाद दिया. वहीं विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि समय-समय ऐसे ही भोजन वितरित किया जाएगा.

बीजेपी वि धायक ने मजदूरों को कराया भोजन वितरित.
बता दें कि जनपद चित्रकूट के ऐसे बहुत से गांव हैं जहां गरीब आदिवासी जाति निवास करती हैं. यह वह आदिवासी हैं, जो निरंतर जंगलों से लकड़ी काटकर उसे शहरों और कस्बो में बेचकर अपना और अपने परिवार का पेट पालते हैं. लेकिन लॉकडाउन होने के बाद से इन आदिवासियों पर संकट आ पड़ी है.

इसे भी पढ़ें:उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 103 मामलों की पुष्टि, नोएडा में सबसे अधिक मरीज


मीडिया के जरिए जब एलहा गांव की स्थिति का, मानिकपुर भाजपा विधायक आनंद शुक्ल को पता चला तो उन्होंने अपने वालंटियरों से भोजन बनवाकर इस आदिवासी गांव में वितरण करवाया. वहीं विधायक प्रतिनिधि मनोज तिवारी ने कहा, कि मीडिया के जरिए विधायक आनंंद शुक्ल को पता चला, तब उन्होंने फौरन आदेशित किया कि कोई भी व्यक्ति उनकी विधानसभा क्षेत्र में भूखा न सोए. जिसके बाद वो लोग भोजन वितरित करने आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details