उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

अगलगी की घटनाओं में 50 घर जलकर राख, जानें कहां का है मामला

By

Published : Apr 29, 2022, 9:13 PM IST

etv bharat
आग लगी की घटना से 50 आशियाना जलाकर राख

जिले के विकासखंड मानिकपुर के गांव अतरौली में अगलगी की घटना में 50 परिवारों का आशियाना जलाकर राख हो गया. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सूचना देने के बाद प्रशासन काफी देर से पहुंचा. किसानों के घर में रखी फसल भी पूरी तरह जलकर राख हो गई. आग से जो नुकसान हुआ है, उसका आकलन किया जा रहा है.

चित्रकूट: जिले के विकासखंड मानिकपुर के गांव अतरौली में लगी आग ने 50 परिवारों का आशियाना जलाकर राख कर दिया. चिंगारी ने पहले पेड़ के बाद पूरे गांव को अपने आगोश में ले लिया. तेज हवा के साथ ही गैस सिलेंडर के फटने से आग बेकाबू हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंचा प्रशासन ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पा सका. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सूचना देने के बाद काफी देर से प्रशासन पहुंचा.

आग लगी की घटना से 50 आशियाना जलाकर राख

चित्रकूट जनपद के अतरौली गांव के कच्चे घरों में आग लग गई जिससे घरों में रखा सामान जलकर पूरी तरह राख हो गया. आग की चपेट में आने से कई मवेशियों की भी मौत हो गयी है. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे DM और SP भी घटनास्थल पर पहुंचे. विकास खंड मानिकपुर के रैपुरा थाना क्षेत्र के अतरौली गांव में दोपहर में आग की एक चिंगारी से कच्चे घर पर आग सुलगने लगी.

देखते ही देखते आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि गांव के कई घर उसके आगोश में आ गए. इस आग लगी में कच्चे घरों में रखे कई सिलेंडर भी विस्फोट हो गए. सूचना के 2 घंटे बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग को बुझाने के प्रयास में जुट गई.

इसे भी पढ़ेंःकर्ज में डूबी योगी सरकार पूर्व की अखिलेश सरकार से बेहतर स्थिति में, अर्थशास्त्रियों के मुताबिक शुभ संकेत कैसे?

ग्रामीणों का कहना है कि आग की एक चिंगारी ने कई घरों को राख कर दिया. किसानों के घर में रखी फसल भी पूरी तरह जलकर राख हो गई. लोगों के पास खाने-पीने तक की सामग्री नहीं बची है. आग लगने की सूचना के कई घंटे बाद भी दमकल की गाड़ियां पहुंची. इस मामले में जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला (District Magistrate Shubhrant Kumar Shukla) का कहना है कि आग लगने के कारणों स्पष्ट नहीं हो सका है.

मामले की जांच की जा रही है. दमकल की कई गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया. इस आग लगी में जनहानि नहीं हुई है. कुछ मवेशियों की मरने की सूचना है. आग से जो नुकसान हुआ, उसका आकलन किया जा रहा है. अग्नि पीड़ित लोगों को सहायता पहुंचाई जा रही है. सपा जिलाध्यक्ष अनुज यादव ने कहा कि अग्नि पीड़ितों को खाने-पीने का इंतजाम प्रशासन को तुरंत किया जाना चाहिए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details