उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बुलन्दशहर: हिंदी दिवस के मौके पर टॉपर्स को किया सम्मानित

By

Published : Sep 14, 2019, 9:56 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

यूपी के बुलन्दशहर में हिंदी दिवस के मौके पर हिंदी साहित्य भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में हिन्दी में शत प्रतिशत और 99 प्रतिशत अंक पाने वाले सभी छात्र-छात्राएं सीबीएसई बोर्ड से थे.

हिंदी दिवस के मौके पर टॉपर्स सम्मानित

बुलन्दशहर:हिंदी दिवस के अवसर पर देशभर में तमाम कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इस दौरान जिले में हिंदी साहित्य भवन में हिंदी दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में जिले भर के तमाम हिंदी प्रेमी एकजुट हुए और हिंदी साहित्य को लेकर अपने-अपने विचार रखे. इस कार्यक्रम में हिन्दी में शत प्रतिशत और 99 प्रतिशत अंक पाने वाले सभी छात्र-छात्राएं सीबीएसई बोर्ड से थे. इस दौरान यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में 96 अंक लाने वाले विधार्थियों का भी सम्मान किया गया.

हिंदी दिवस के मौके पर टॉपर्स सम्मानित.

इसे भी पढ़ें-हिंदी दिवस: प्रोफेसर चंद्रदेव यादव ने बताई हिंदी की असली परिभाषा

हिंदी दिवस के अवसर पर जिले भर के हिंदी प्रेमी हुए एकजुट

  • हिंदी दिवस के अवसर पर देशभर में तमाम कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.
  • हिंदी साहित्य भवन द्वारा हिंदी विषय में सर्वश्रेष्ठ अंक पाने वाले छात्रों के सम्मान में हर वर्ष कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है.
  • हिंदी साहित्य भवन में हिंदी दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया.
  • इस कार्यक्रम में तमाम हिंदी प्रेमी एकजुट हुए और हिंदी साहित्य को लेकर अपने विचार रख महत्वपूर्ण जानकारियां दीं.
  • हिंदी दिवस के अवसर पर तमाम हस्तियां मौजूद थीं तो वहीं सभी टॉपर्स एक साथ नजर आए.
  • बोर्ड परीक्षाओं में शत प्रतिशत अंक लाने वाले 4 मेधावियों समेत 27 स्टूडेंट्स ऐसे थे, जिन्होंने हिंदी विषय में 99 अंक प्राप्त किए थे.
  • इस कार्यक्रम में हिन्दी में शत प्रतिशत और 99 प्रतिशत अंक पाने वाले सभी छात्र-छात्राएं सीबीएसई बोर्ड से थे.
  • इस दौरान यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में हिन्दी में 96 अंक लाने वाले विधार्थियों का भी सम्मान किया गया.
Intro:हिंदी दिवस के मौके पर देशभर में तमाम कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं तो वही बुलंदशहर में भी हिंदी प्रेमी एकजुट हुए और हिंदी साहित्य को लेकर अपने-अपने विचार रखे ,हिंदी दिवस के अवसर पर जिले की तमाम हस्तियां मौजूद थीं तो वहीं जिले भर के सभी टॉपर्स भी एक साथ नजर आए इटीवी भारत ने ऐसे होनहारों से इस दौरान चर्चा की जिन्होंने दसवीं और बारहविन की परीक्षाओं में शतप्रतिशत अंक प्राप्त किये थे,देखिये ऐसे ही होनहारों से की गई बातचीत के प्रमुख अंश।

exclusive









Body:आज हिंदी दिवस है इस मौके पर देशभर में तमाम कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं ,
तो वहीं बुलंदशहर में भी हिंदी साहित्य भवन में जिले भर के तमाम हिंदी प्रेमी एकजुट हुए,
इस कार्यक्रम की सबसे विशेष बात यह थी कि जिले में बोर्ड परीक्षाओं में शत प्रतिशत अंक लाने वाले 4 मेधावियों समेत 27 ऐसे स्टूडेंट्स थे जिन्होंने 99 नंबर हिंदी विषय में प्राप्त किए थे तो हालांकि शतप्रतिशत अंक पाने वाले सभी विधार्थी सीबीएसई से सम्बंधित थे तो वहीं 99 प्रतिशत अंक पाने वालों मैं भी सभी छात्र छात्राएं सीबीएसई से ही थे ,तो वहीं य्यूपी बोर्ड की हाईस्कूल औयर इंटरमीडिएट में 96 अंक लाने वाले विधार्थियों का भी सम्मान किया गया,

काबिलेगौर है कि हर वर्ष जिले में हिंदी साहित्य भवन के द्वारा हिंदी विषय में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।
इस मौके पर हिंदी प्रेमियों ने हिंदी साहित्य से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दी ,तो वहीं जिले में 4 टॉपर्स जिन्होंने हिंदी विषय में 100 में से 100 अंक प्राप्त किये थे ,उन्होंने इटीवी भारत से हिंदी विषय को लेकर अपने अपने मन की बात साझा की ।

one to one with... आकाश,
हर्षिता
दीपिका,
कृतिका


Conclusion:श्रीपाल तेवतिया,
बुलन्दशहर,
9213400888
Last Updated :Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details