उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बैंक से कैश लेकर निकलने वाली महिलाओं से टप्पेबाजी करने वाले गैंग का भंडाफोड़, तीन सदस्य गिरफ्तार

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 23, 2023, 8:49 AM IST

बुलंदशहर में बैंक से कैश लेकर निकलने वाली महिलाओं से लूट करने वाले गैंग का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने दो महिलाओं समेत तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

Etv bharat
Etv bharat

एसएसपी ने यह जानकारी दी.

बुलंदशहर: यूपी के बुलंदशहर में बैंकों से धनराशि निकालने वाली महिलाओं की रेकी कर उनसे टप्पेबाजी करने वाले गैंग का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने दो महिलाओं समेत गैंग के तीन सदस्यों को दबोचने में सफलता हासिल की है. इनके पास से लग्जरी कार भी बरामद हुई है जिससे ये गैंग लूटपाट को अंजाम देता था.

एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि यूपी के बुलंदशहर में बैंकों से पैसे निकालने वाली महिलाओं और बुजुर्गों की ये गैंग रेकी करता था. जैसे ही महिलाएं और बुजुर्ग किसी ईरिक्शा या टेंपो आदि में बैठते थे तो इस गैंग की सदस्य महिलाएं भी उनके बगल में बैठ जाती थी. इसके बाद मौका देखकर बैग से रुपए पार कर देती थीं और लग्जरी कार से फरार हो जाते थे. गैंग में दो महिलाएं जो आपस में ननद और भाभी हैं, साथ ही इस गैंग में एक पुरुष भी शामिल है.

उन्होंने बताया कि यह गैंग इस तरह की कई टप्पेबाजी पहले भी अंजाम दे चुका है. पिछले डेढ माह में तीन अलग-अलग स्थानों पर बैंकों से धनराशि निकालने वाली महिलाओं से इस गैंग ने टप्पेबाजी की. ऐसे में स्वाट और नगर कोतवाली टीम एएसपी अनुकृति शर्मा के नेतृत्व में महिला गिरोह की तलाश में जुटी थी.

पुलिस ने मामन चुंगी पर दो महिलाएं पूनम उर्फ शिवानी तथा उसकी ननद पूजा निवासी हरियाणा तथा पूनम का देवर सतेंद्र निवासी बुलंदशहर को गिरफ्तार किया. इस गैंग ने 17 अगस्त, 1 व 15 सितंबर को टप्पेबाजी की ऐसी वारदातें स्वीकारी हैं. गैंग के सदस्यों से और पूछताछ की जा रही है. तीनों आरोपितों के पास से 1.65 लाख रुपये की नकदी और एक एसयूवी कार बरामद की गई है. एएसपी अनुकृति शर्मा ने बताया कि लूटपाट के रुपयों से ही एसयूवी कार खरीदी गई थी. लिखापढ़ी के बाद आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः फर्जी कागजातों के जरिए 33 साल से परिवार समेत बुलंदशहर में रह रहा बांग्लादेशी मौलाना गिरफ्तार

ये भी पढ़ेंः Watch Video: कलेक्ट्रेट के बाबू ने पुलिसकर्मी से ली रिश्वत, डीएम ने की कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details