बुलंदशहर: नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला धमैड़ा अड्डा नया गांव निवासी मोबाइल शॉप संचालक की हत्या में संलिप्त दंपति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद जेल भेज दिया गया. साथ ही आरोपियों के पास से आलाकत्ल भी बरामद किया गया है. आरोपी पति के कहने पर आरोपी महिला ने मोबाइल शॉप संचालक को पहले घर बुलाया. फिर पति के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद शव को ठिकाने लगाकर उसके कपड़े जला दिए.
एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि आरोपी जितेंद्र और उसकी पत्नी सीमा उर्फ शमा को पकड़ लिया गया है. आरोपी जितेंद्र ने पूछताछ में बताया कि वह दिल्ली में एक कंपनी में हलवाई का काम करता है. गत 25 अक्टूबर को वह दिल्ली से घर वापस आया था. उस दौरान उसने पत्नी को किसी से फोन पर बात करते हुए देख लिया. इसके बाद उसकी पत्नी सीमा ने उसे देखकर फोन काट दिया और नंबर डिलीट कर दिया. इसके बाद से दोनों के बीच विवाद रहने लगा.
आरोपी जितेन्द्र ने अपनी पत्नी को विश्वास में लेकर पूछा तो उसकी पत्नी ने बताया कि अमित से उसकी मुलाकात दो माह पूर्व हुई थी. उसने बताया कि वह अमित की मोबाइल की दुकान पर रिचार्ज कराने जाती थी. यही नहीं जितेंद्र द्वारा दिल्ली से अमित के मोबाइल पर जो पैसे डाले जाते थे, उसको वह अमित से लेती थी. इसके बाद दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गए थे. जितेंद्र ने बताया कि इसके बाद उसने और उसकी पत्नी ने मिलकर अमित को मारने की योजना बनाई.
योजना के तहत सीमा ने गत 8 नवंबर को अमित की दुकान से नया सिम खरीदा. साथ ही उसी सिम से 9 नवंबर की रात को अमित को अपने घर बुलाया. इसके बाद उसे एक कमरे में चारपाई पर बैठा दिया. इसी दौरान आरोपी सीमा ने अमित के हाथ पकड़ लिए और जितेंद्र ने मौका पाकर बर्फ काटने वाले सुआ से अमित की गर्दन पर वार कर दिया. इसके बाद पास में रखी ईंट से सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी.