उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

सीएम योगी का बड़ा ऐलान, यूपी में दीपावली पर उज्जवला लाभार्थियों को फ्री में मिलेगा एक गैस सिलेंडर

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 17, 2023, 6:04 PM IST

Updated : Oct 18, 2023, 3:39 PM IST

सीएम योगी आज बुलंदशहर में नारी शक्ति वंदन महिला सम्मेलन (Nari Shakti Vandana Sammelan) में शामिल हुए. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने 224 करोड़ की 104 परियोजना का लोकार्पण किया.

Etv Bharat
नारी शक्ति वंदन महिला सम्मेलन में सीएम योगी

बुलंदशहर:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को बुलंदशहर पहुंचे. इस दौरान सीएम योगी ने ट्रांसपोर्ट नगर में आयोजित नारी शक्ति वंदन महिला सम्मेलन में शामिल होकर करीब 224 करोड़ की 104 परियोजना का लोकार्पण और करीब 400 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं की महिला लाभार्थियों को मंच पर बुलाया और उन्हें चेक और मकानों की चाबी सौंपी. इस दौरान सीएम योगी ने दीपावली पर उज्जवला योजना तहत एक गैस सिलेंडर फ्री में देने की घोषणा की है.

पीएम नरेन्द्र मोदी के राज में वैभवशाली भारत:सीएम योगी ने महिला सम्मेलन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि 'यूपी में 2017 से पहले अराजकता थी, अब दंगाई गले में तख्ती डालकर जान की भीख मांगते हैं. पीएम नरेन्द्र मोदी ने आधी आबादी का 30 साल पुराना सपना साकार कर दिया है. महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देकर उन्हें मुख्य धारा में ला दिया है. सभी दलों ने इस मुद्दे पर सिर्फ राजनीति की है, जबकि प्रधानमंत्री ने इसे साकार किया है'. आगे कहा कि 'हम सब जानते हैं कि पिछले साढ़े नौ सालों में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हमने नए भारत को देखा है. पीएम नरेन्द्र मोदी के राज में हमने शक्तिशाली और वैभवशाली भारत को देखा है. यही भारत 2014 से पहले असुरक्षा का भारत था. घुसपैठिए घुसपैठ करते थे. इस नए भारत में जाति-मजहब के आधार पर काम नहीं, बल्कि समान अधिकार से लाभ मिला है'.

इसे भी पढ़े-सीएम योगी ने दुर्गा मंदिर में की कलश स्थापना, गोरखनाथ मंदिर परिसर से निकाली गई शोभायात्रा

पारुल और अनु को बनाया जाएगा डिप्टी एसपी:सीएम योगी ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश की बेटियां- पारुल चौधरी, अन्नू रानी देश के लिए मेडल लेकर आई है. सरकार ने इन्हें तीन करोड़ रुपये और डिप्टी एसपी की नौकरी देगी. जल्द ही हम एक आयोजन में सभी खिलाड़ियों का सम्मान करेंगे.गोल्ड मेडल पाने वाले यूपी के खिलाड़ियों को 3 करोड़, रजत पदक जीतने वालों को 1.50 करोड़ और कांस्य पदक वाले खिलाड़ियों को 75 लाख रुपये पुरस्कार के तौर पर दिया जाएगा.

सिर्फ यूपी में ही दिए गए एक करोड़ 75 लाख सिलेंडर:सीएम योगी ने कहा कि हर परिवार को पीएम मोदी ने उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर दिया है. हमने भी कहा है कि इन्हें इस दिवाली एक मुफ्त सिलेंडर दिये जाएंगे. देश में लगभग दस करोड़ लोगों को रसोई गैस सिलेंडर दिये गए है. उत्तर प्रदेश में ही सिर्फ एक करोड़ 75 लाख सिलेंडर दिये गये. उन्होंने कहा कि देश के अंदर 4 करोड़ गरीब परिवारों को उनके सिर पर छत दी गई है. उत्तर प्रदेश में अब तक 55 लाख आवास दिये गए है. आजादी के बाद से ये वंचित रहे. साथ ही देश में 12 करोड़ शौचालय और उत्तर प्रदेश मे पौने तीन करोड़ शौचालय के माध्यम से नारी गरिमा की सुरक्षा की गई.

यह भी पढ़े-लकी मैदान में दलित वोटरों को रिझाएंगे सीएम योगी, बस्ती के मेधावी होंगे सम्मानित

Last Updated : Oct 18, 2023, 3:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details