उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

UP Assembly Election 2022: एनआरसी विरोध में पुलिस की गोली से मारे गए सुलेमान की मां को टिकट

By

Published : Jan 29, 2022, 5:04 PM IST

कांग्रेस की प्रियंका गांधी वाड्रा 24 दिसंबर 2019 को मृतक के परिवार वालों से भी मिली थीं. प्रियंका गांधी ने सुलेमान की मां अकबरी बेगम को अभी हाल ही में बिजनौर सदर सीट से टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा है. अकबरी बेगम ने अपना पर्चा दाखिल भी कर दिया है और वोट मांगने के लिए डोर टू डोर चुनाव प्रचार (Door to Door Election Campaign) में जुट गई हैं.

अकबरी बेगम कांग्रेस उम्मीदवार
अकबरी बेगम कांग्रेस उम्मीदवार

बिजनौर: यूपी में विधानसभा चुनाव 2022 (Assembly Election 2022) का बिगुल बज चुका है. ऐसे में कांग्रेस महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा (UP in-charge Priyanka Gandhi Vadra) ने प्रदेश भर में संघर्षशील महिलाओं को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है.

CAA के विरोध में पुलिस की गोली से मारे गए सुलेमान की मां अकबरी बेगम को प्रियंका ने बिजनौर सदर सीट (Bijnor Sadar Seat) से टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है. 10 मार्च को पता चलेगा कि जनता आने वाले चुनावी नतीजों में अकबरी बेगम के ऊपर कितना मेहरबान होती है.

अकबरी बेगम कांग्रेस उम्मीदवार
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने यूपी के विधानसभा चुनाव 2022 में ऐसी महिलाओं को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा है. जिनका बेटा सीएए के विरोध में मारा गया था. अकबरी बेगम का बिजनौर के नहटौर इलाके की रहने वाली है. गौरतलब है कि अकबरी बेगम का तीसरे नंबर का सबसे छोटा बेटा 21 वर्षीय सुलेमान दिल्ली में रहकर आईएएस की कोचिंग कर रहा था.

यह भी पढ़े:बिजनौर सीट पर नामांकन को लेकर सपा और आरएलडी प्रत्याशी आमने-सामने

20 दिसंबर 2019 को बिजनौर के नहटौर में सुलेमान जुमे की नमाज पढ़ने गया था. उसी दिन सैकड़ों मुस्लिमों ने जुमे की नमाज के बाद NRC-CAA के विरोध में जुलूस निकालकर जमकर हंगामा किया. मुस्लिमों ने जुलूस के दौरान पुलिस पर पथराव आगजनी तोड़फोड़ शुरू कर दी.

सुलेमान के भाई शुऐब के मुताबिक सुलेमान व अनस जुमे की नमाज पढ़कर सीधे अपने घर की ओर आ रहे थे कि पुलिस ने दोनों पर ताबड़तोड़ गोली चला दी थी. जिसमें दोनों की दर्दनाक मौत हो गई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details