उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बिजनौर में अज्ञात बदमाशों ने कार सवार पर की फायरिंग, हालत गंभीर

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 3, 2024, 12:13 PM IST

बिजनौर में अज्ञात बदमाशों ने कार सवार पर फायरिंग की. उसकी हालत गंभीर है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Etv bharat
Etv bharat

बिजनौरः जिले में अज्ञात बदमाशों ने घर जा रहे कार सवार युवक पर फायरिंग कर दी. गोली लगने से युवक घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

पुलिस के मुताबिक, हीमपुर दीपा थाना क्षेत्र के फतेहपुर कला गांव के रहने वाला पुनीत लम्बा बीती देर रात अपनी कार से रात लगभग 11:30 बजे हीमपुरदीपा से अपने गांव फतेहपुर कला जा रहा थे. जैसे ही वह गांव के नजदीक मंदिर के पास पहुंचे तभी अचानक दो अज्ञात बदमाशों ने तमंचे से ताबड़तोड़ उन पर फायरिंग शुरू कर दी. इस फायरिंग में एक गोली उनके बाएं हाथ में लग गई और वह घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल पुनीत को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

इस बारे में एसपी देहात राम अर्ज ने बताया कि बीती देर रात उनको सूचना मिली थी कि कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा कार सवार युवक पुनीत पर फायरिंग की गई थी. फायरिंग की सूचना पर मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. पता चला है कि कार धीमी होने पर कार के पास आकर दो अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इसमें पुनीत नाम का युवक घायल हो गया. पुनीत को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ेंः गर्भगृह में विराजने से पहले 24 घंटे सोएंगे रामलला, 22 को तालियों-मंत्रोच्चार से जगाया जाएगा

ये भी पढ़ेंः राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद आरएसएस व भाजपा का खास मास्टर प्लान, देशभर में चलेगा ऐसा अभियान

ABOUT THE AUTHOR

...view details