उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ओवैसी ने बीजेपी, सपा व कांग्रेस पर साधा जमकर निशाना

By

Published : Dec 19, 2021, 8:30 PM IST

बिजनौर जिले में आयोजित जनसभा में असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी समेत सपा व कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. ओवैसी ने प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री योगी, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और राहुल गांधी पर जमकर निकाली भड़ास.

ओवैसी
ओवैसी

बिजनौर : जिले के नगीना में रविवार को असदुद्दीन ओवैसी की जनसभा आयोजित थी. इस रैली में असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी समेत सपा व कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री योगी, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और राहुल गांधी पर भी जमकर भड़ास निकाली.

असदुद्दीन ओवैसी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी के लोग हमेशा शादियों पर ही हमला क्यों करते हैं. जब 18 साल की लड़की वोट देकर मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री बना सकती हैं, तो शादी क्यों नहीं कर सकती. आखिर शादी पर ही हमला क्यों. उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका व इंग्लैंड जैसे देशों में भी 16 से 19 साल के बीच शादी की जा सकती है, तो यहां क्यों बैन है.

दूसरी तरफ ओवैसी ने हिंदुत्व पर भी बोला. उन्होंने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा की बताओ अच्छा हिंदू कौन है, तुम या तुम्हारे पिता, जिन्होंने बाबरी मस्जिद के ताले तुड़वा दिए थे. इसके साथ ही ओवैसी ने सीएए के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि जिन लोगों ने बिजनौर के सुलेमान और अनस जैसे नौजवानों का कत्ल किया है, उनके बच्चे भी इसी तरह तड़प तड़प कर मरेंगे.

इसे भी पढ़ें-जब माफियाओं की छाती पर बुलडोजर चलता है, तो दर्द सपा को होता है : स्मृति ईरानी

अपने संबोधन के दौरान एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी हमला किया. इसके साथ ही अखिलेश यादव को भी आड़े हाथों लिया. कहा- किसी भी कार्य का उद्घाटन पीएम मोदी व सीएम योगी करते हैं तो अखिलेश बोलते हैं इस काम की शुरुआत हमने की थी. ओवैसी ने कहा- अखिलेश सच बोलते हैं, हर चीज की शुरुआत अखिलेश यादव ही करते हैं. चाहे वह बिजनौर में गोलीकांड हो या मुजफ्फरनगर के दंगे हों, सब की शुरुआत अखिलेश यादव ही करते हैं, और उसका अंत बीजेपी वाले करते हैं. 22 मुसलमानों को योगी सरकार ने गोली मार दी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details