उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

आरोपी केन्द्र पाल ने बिजनौर सीजेएम कोर्ट में किया सरेंडर, उत्तराखंड पेपर लीक मामले से जुड़ा है तार

By

Published : Aug 23, 2022, 9:53 PM IST

Etv Bharat
जेल जाता आरोपी केन्द्र पाल ()

बिजनौर के धामपुर का रहने वाला केन्द्र पाल ने मंगलवार को बिजनौर सीजेएम कोर्ट (Bijnor CJM Court) में आत्मसमर्पण कर दिया है. जिसके बाद केंद्र पाल को उत्तराखंड स्नातक स्तरीय परीक्षा पेपर लीक (uttarakhand graduate level exam paper leak ) मामले से जोड़कर देखा जा रहा है.

बिजनौर: उत्तराखंड स्नातक स्तरीय परीक्षा पेपर लीक मामले (uttarakhand graduate level exam paper leak) में हाल ही में बिजनौर के ललित राज शर्मा को एसटीएफ ने घर से गिरफ्तार किया था. इस परीक्षा में केन्द्र पाल नाम के आरोपी का नाम भी सूत्रों द्वारा पता चल रहा था. लेकिन केंद्र पाल ने एक पुराने मामले में जमानती से जमानत निरस्त कराकर बिजनौर सीजेएम कोर्ट में मंगलवार को सरेंडर कर दिया है. जिसमें आरोपी को न्यायिक हिरासत में लेकर जिला कारागार भेज दिया है.

आरोपी केन्द्र पाल के सरेंडर करने बारे में जानकारी देते संयुक्त निदेशक अभियोजन स्वदेश सिंह

केन्द्र पाल के अचानक पुराने मामले में सीजेएम कोर्ट में अचानक सरेंडर करने को लेकर उत्तराखंड पेपर लीक मामले से जोड़कर देखा जा रहा है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि केन्द्रपाल ने एसटीएफ से बचने के लिए कोर्ट में सरेंडर किया है. दरअसल साल 2021 दिसम्बर में हुए उत्तराखंड में हुए पेपर लीक मामले में बिजनौर के धामपुर क्षेत्र का रहने वाला पेपर लीक और पेपर सॉल्व कराने के मामले में अभी हाल फिलाल में ललित राज शर्मा को घर से उत्तराखंड एसटीएफ ने गिरफ्तार करके जेल भिजवाया था. वही, दूसरी कड़ी में बिजनौर के धामपुर का ही रहने वाला केन्द्र पाल पर भी पेपर लीक मामले में शक के दायरे में है. यही वजह है कि केन्द्र पाल पर मुकदमा अपराध संख्या 7/2013 के तहत 323, 324, 506 का धामपुर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था.

यह भी पढ़ें:देहरादून पेपर लीक मामले में एसटीएफ का छापा, एक गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details