उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पहुंचे बस्ती, बुलडोजर और राहुल गांधी को लेकर कही ये बड़ी बात

By

Published : Jun 14, 2022, 9:20 PM IST

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव मंगलवार को पूर्व विधायक नन्दू चौधरी के निधन के बाद शोक संवेदना व्यक्त करने बस्ती पहुंचे. नूपुर शर्मा के बयान पर अखिलेश यादव ने कहा कि यदि कोई सच्चा हिंदू होगा तो वह किसी के धर्म के खिलाफ नहीं बोलेगा. एक सच्चा हिंदू कभी किसी के भगवान या पैगम्बर के खिलाफ नहीं बोलेगा.

etv bharat
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पहुंचे बस्ती

बस्ती:सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव मंगलवार को पूर्व विधायक नन्दू चौधरी के निधन के बाद शोक संवेदना व्यक्त करने बस्ती पहुंचे. उन्होंने उनके परिवार से मिलकर सांत्वना दी, पत्रकारों से बातचीत के दौरान अखिलेश यादव ने बस्ती की जनता का आभार देते हुए कहा कि पूरे जनपदवासियों ने अच्छा मतदान करते हुए समाजवादी के पक्ष में अच्छा परिणाम दिया. भविष्य में भी जो किसानों के सवाल है. नौजवानों के सवाल है. महंगाई बेरोजगारी के सवाल पर जनता हमारा साथ देगी. सरकार के गलत फैसलों से महंगाई बढ़ती चली जा रही है. आने वाले लोकसभा चुनाव में जनता इसका जवाब देगी.

वहीं, नूपुर शर्मा के बयान पर अखिलेश यादव ने कहा कि यदि कोई सच्चा हिंदू होगा तो वह किसी के धर्म के खिलाफ नहीं बोलेगा. एक सच्चा हिंदू कभी किसी के भगवान या पैगम्बर के खिलाफ नहीं बोलेगा. न हमारी संस्कृति इसकी आजादी देती है कि हम किसी को अपमानित करें. हम किसी के धर्म के खिलाफ बोले. हमारा कानून हमारा संविधान नहीं कहता है, तो आखिरकार बीजेपी उनके साथ क्यों खड़ी है. बीजेपी जो यह कहती है कि हम संविधान के साथ हैं. कानून के साथ हैं, तो कानून के तहत उन पर क्यों नहीं कार्रवाई कर रही है.

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पहुंचे बस्ती

इसे भी पढ़ेंःशरद पवार राष्ट्रपति पद के लिए सबसे योग्य उम्मीदवारः संजय राउत

वहीं, प्रदेश में चल रहे बुलडोजर के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि यह जो संस्कृति है कि हम कानून नहीं मानेंगे. नियम नहीं मानेंगे. हम संविधान नहीं मानेंगे. हमारे समाज और देश को कहां ले जाएगा. प्रयागराज की घटना पर उन्होंने कहा कि जो घटना है, अगर उस परिवार के लोग बिजली का बिल देते थे, हाउस टैक्स देते थे, पानी का बिल देते थे तो आखिरकार वह गैरकानूनी कैसे है.

अगर किसी ने डेवलपमेंट अथॉरिटी के तहत घर गलत भी बना लिया है, तो सरकार की योजना कंपाउंडिंग की है. सरकार उसे पैसा ले और नक्शा सही करे. सरकार ने कंपाउंडिंग नियम इसीलिए बनाया है कि लोग उसका पैसा देकर अपना नक्शा सही करा ले. यह भारतीय जनता पार्टी देखकर धर्म देखकर और जाति देखकर कार्रवाई कर रही है.

राहुल गांधी से ईडी द्वारा पूछताछ के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि जितने भी हम राजनीति करने वाले लोग हैं, इनको परीक्षा देनी पड़ती है. जैसे दसवीं की परीक्षा है 12 वीं की परीक्षा है. ईडी भी एक परीक्षा है और यह मान लीजिए आप यह जो परीक्षा है, यह डेमोक्रेसी की परीक्षा है. डेमोक्रेसी में सोचिए परीक्षा हो रही है और इस तरह सरकार हमेशा करती आई हैं, जो सरकार ताकतवर है. आज उत्तर प्रदेश में देख लो लेखपाल तहसीलदार एसडीएम मिल जाए वह आपके घर को गिरा देंगे. आज किसी की भी जमीन किसी के नाम पर चढ़ा देंगे. आपके 1 एसओ से संबंध अच्छे हो, मिठाई ठीक दे दे तो किसी पर भी मुकदमा करा सकते हैं. यह ईडी की परंपरा से लोगों को हरेश किया जा रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details