उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बस्ती में पुलिस की शातिर लुटेरे के साथ मुठभेड़, गिरफ्तार

By

Published : Jun 23, 2022, 7:59 PM IST

etv bharat

बस्ती जिले में पुलिस ने कुछ दिन पहले एक युवक के साथ लूटपाट करने वाले शातिर लूटेरे को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस एक अन्य साथी की तलाश कर रही है.

बस्ती: जिले के कोतवाली थाना के पटेल चौक पर पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी और जबकि एसआई बाल-बाल बच गए. पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार बदमाश के के पास से पुलिस को अवैध असलहा व कारतूस बरामद हुआ है.

कोतवाली पुलिस ने पुरानी बस्ती में कोचिंग जा रहे युवकों से गोली मारकर लैपटॉप लूटने के आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है. आरोपी अभय निषाद बलरामपुर जिले का रहने वाला है. पुलिस और बदमाश के बीच पटेल चौक के पास मुठभेड़ हुई थी. मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी और जवाबी फायरिंग में गोली एसआई रिजवान अली के दाहिने हाथ को छूती हुई निकल गई. घायल बदमाश और दारोगा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बता दें कि संतकबीरनगर जिले के दुधारा थाना के जिला पंचायत सदस्य सलेमुल्लाह सिद्दीकी का बड़ा बेटा वजेदुल्लाह एक दुकान पर कम्प्यूटर का काम सीख रहा है. उसके साथ छोटा भाई वसामुल्लाह भी यहां काम सीखने आता है. 11 जून 2022 को दोनों भाई एक साथ बाइक से बस्ती शहर आने के लिए अपने घर से निकले थे. दोनों ने अपना-अपना लैपटॉप बैग में रखा हुआ था.

यह भी पढ़ें: जौनपुर में पुलिस की मुठभेड़, दो इनामी बदमाश घायल

फोरलेन पर चैनपुरवा ओवरब्रिज पर बाइक पर आए दो हमलावर ने दोनों भाइयो को गोली मार दी. हमलावर घायल वजेदुल्लाह का लैपटॉप बैग छीन कर फरार हो गया था. एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया की छात्र के पैर में गोली मार कर लैपटॉप लूटने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गए है. इस लूट कांड में एक अन्य साथी भी शामिल था. जिसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही गिरफ्तारी की जायेगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details