उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बरेली: नाबालिग बेटी के मां बनने के बाद महिला ने फेंका नवजात, हालत गंभीर

By

Published : Jun 16, 2022, 2:25 PM IST

बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र में एक नवजात बोरे में बंद मिला. सीसीटीवी में कैद घटना 11 जून शाम की है. नवजात को चीटियां नोंचकर खा रही थीं. उसके रोने की आवाज सुनकर लोगों ने बच्चे को बोरे से बाहर निकाला और निजी अस्पताल में भर्ती करवाया. नवजात को फेंकने वाली आरोपी महिला की पहचान हो गई है.

etv bharat
बाल कल्याण समिति

बरेली: जनपद के इज्जतनगर थाना क्षेत्र से एक बुजुर्ग महिला की करतूत सामने आई है. 11 जून की शाम एक नाबालिग बेटी के मां बनने के बाद उसके बच्चे को नानी ने झाड़ियों में फेंक दिया. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. वहीं, कई घंटों तक नवजात झाड़ियों में पड़ा रोता रहा. तभी उसकी आवाज सुनकर आस-पास के लोगों ने उसे बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया.

इज्जत नगर थाना क्षेत्र में एक महिला ने नवजात को बोरे में बांधकर तपती धूम में फेंक दिया. कई घंटों तक तड़पने के बाद उसे राहगीरों ने उठाकर अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने नवजात की हालत गंभीर बताई है. यह बच्चा बुजुर्ग महिला की नाबालिग बेटी का है. वहीं, सीसीटीवी के आधार पर बुजुर्ग महिला (नानी) की पहचान कर ली गई. पुलिस अब मामले में कार्रवाई की तैयारी कर रही है. लोगों ने इसकी सूचना चाइल्ड लाइन और पुलिस को दी. उसके बाद चाइल्ड लाइन की टीम ने नवजात को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. सीसीटीवी के आधार पर नवजात को फेंकने वाले आरोपी की तलाश शुरू की गई. तभी सीसीटीवी में कैद एक बुजुर्ग महिला का चेहरा सामने आया. वह महिला बोरे में उस नवजात को रखकर फेंक रही थी. इसे देखकर लोग दंग रह गए.

बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष दिनेश चंद्र ने दी मामले की जानकारी


यह भी पढ़ें: खेत की सिंचाई को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, ताबड़तोड़ फायरिंग में एक की मौत

11 जून को बिना शादी के एक नाबालिग ने घर में ही एक बच्चे को जन्म दिया. वहीं, समाज में बेइज्जती के डर से नवजात की नानी ने उसे बोरे में रखकर फेंक दिया. बताया जा रहा है कि नाबालिग का अपनी बहन के देवर से प्रेम प्रसंग चल रहा था. वहीं, उसी के चलते वह गर्भवती हो गई. नाबालिग बेटी की मां ने बताया कि उसने समाज में बेइज्जती के डर से नवजात को फेंक दिया था. इतना ही नाबालिग बेटी की मां ने चुपचाप 13 जून को उसके प्रेमी (बहन का देवर) से ही निकाह भी कर दिया था.

इज्जत नगर थाना दारोगा रामकुमार ने घटना का सीसीटीवी सामने आने के बाद आरोपी महिला की तलाश कर बाल कल्याण समिति (child welfare committee) के सामने पेश किया. वहीं, समिति के अध्यक्ष दिनेश चंद्र (Committee chairman dinesh chandra) और समिति के अन्य सदस्यों ने आरोपी महिला से लंबी पूछताछ की. बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष दिनेश चंद्र ने बताया कि नवजात की हालत गंभीर है और उसे निजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज जारी है. मामले में नवजात को फेंकने वाले के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details