उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

इस कारण चाचा ने भतीजे की गोलियां मारकर की हत्या, पुलिस जांच में जुटी

By

Published : Aug 12, 2022, 8:13 PM IST

etv bharat

बरेली में एक युवक की उसके रिश्ते के चाचा ने पुरानी रंजिश में गोली मार कर हत्या कर दी. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

बरेली: सुभाष नगर थाना क्षेत्र में एक युवक की घर में घुसकर गोली मार कर हत्या कर दी. घटना के बाद हत्यारोपी मौके से फरार हो गए. परिजनों ने हत्या का आरोप मृतक के रिश्ते के चाचा पर लगाया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस परिजनों से मामले जांच करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज के अनुसार सुभाष नगर थाना क्षेत्र के अनुपम नगर निवासी विशाल कश्यप गुरुवार को अपने घर में सो रहा था. घर के बाकी सदस्य रक्षाबंधन मनाने के लिए रिश्तेदारी में गए हुए थे. इसी दौरान अचानक विशाल का रिश्ते का चाचा डोलू अपने कुछ साथियों के साथ घर में आ धमका. डोलू ने घर में घुसते ही विशाल पर ताबडतोड़ गोलियां चला दी. इससे विशाल की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी पर आनन-फानन में परिजन अपने घर पहुंचे. जहां खून से लथपथ विशाल की लाश देख कर परिजनों में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है. पुलिस घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच कर रही है.

वहीं, मृतक के पिता मोनू ने बताया कि उनके बेटे विशाल की गोली मार हत्या करने वाला उनका ही रिश्ते का चचेरा भाई डोलू है. डोलू से पुरानी रंजिश चली आ रही थी. इसके कारण उसने विशाल की अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या कर दी. मोनू के अनुसार लगभग 6 महीने पहले उनके भांजे के साथ डोलू ने मारपीट की थी. इसके बाद डोलू और विशाल कश्यप में विवाद हो गया था. इसी विवाद के चलते डोलू विशाल से रंजिश मानने लगा था.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने बताया कि मृतक के पिता से बातचीत करने पर पता चला है कि आरोपी मृतक का रिश्ते में चाचा लगता है. इस मामले में अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है. तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई उसी के आधार पर की जाएगी. इनके बीच चार-पांच महीने पहले थप्पड़ मारने को लेकर विवाद हुआ था. इसी को लेकर दोनों में तनाव था. बाकी पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें:हाथरस में अपराधियों के हौसले बुलंद, बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या

मृतक की बहन आरती ने सुबह ही राखी बांधी थी. उसे क्या पता था, जिस भाई की कलाई पर राखी बांधकर वह लंबी उम्र की कामना कर रही है. उसे वह कभी दोबारा राखी नहीं बांध पाएंगी और न ही देख पाएगी. राखी बांधने का बाद आरती वापस अपने घर चली गई थी. घटना की जानकारी पर वह जिला अस्पताल पहुंची जहां भाई की लाश देखकर उसका रो-रोकर बुरा हाल है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details