उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बरेली: जर्जर बिल्डिंग गिरने से दो मजदूरों की मौत, तीन गंभीर

By

Published : Mar 20, 2020, 10:16 PM IST

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक बिल्डिंग तोड़ते वक्त गिरने से पांच मजदूर दब गए. मलबे में दबने से दो मजदूरों की मौत हो गई और तीन की हालत गंभीर बनी हुई है.

बरेली में मजदूरों की मौत
बिल्डिंग गिरने से दो की मौत

बरेली: जिले के प्रेमनगर थाना क्षेत्र स्थित चहबाई में शुक्रवार को जर्जर बिल्डिंग तोड़ते वक्त भरभराकर गिर पड़ी और मलबे में 5 मजदूर दब गए. हादसे में दो मजदूरों की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई. मौके पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी पहुंचे.

बिल्डिंग गिरने से दो की मौत.

बरेली के चहबाई इलाके में एक जर्जर बिल्डिंग को तोड़ा जा रहा था, तभी वह भरभराकर ताश के पत्तों की तरह गिर गई. हादसे में 5 मजदूर दब गए. सभी मजदूर एक ही परिवार के हैं. स्थानीय लोगों ने कड़ी मेहनत से सभी मजदूरों को निकाला, लेकिन मौके पर पहुंची प्रेमनगर पुलिस तमाशबीन बनी नजारा देखती रही.

घटना की जानकारी पर पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मजदूरों से मिलने जिला अस्पताल पहुंचे. एडीएम सिटी ने बताया कि एक बिल्डिंग को तोड़ते वक्त हादसा हुआ और 5 मजदूर दब गए. हादसे में पोशाकी लाल सहित एक और मजदूर की मौत हो गई. वहीं बाकी मजदूरों की हालत अभी गंभीर बनी हुई है.

गंभीर हालत की वजह से मजदूरों को जिला अस्पताल से निकालकर निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. एडीएम सिटी का कहना है कि मृतक के परिवार को सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता दिलवाई जाएगी.

इसे भी पढ़ें:-बरेली: रामगंगा नदी के तेज बहाव में बहा लकड़ी का पुल

ABOUT THE AUTHOR

...view details