उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

गैंगरेप पीड़िता के साथ दारोगा ने की अश्लील हरकत, मामले को दबाने के लिए एनकाउंटर की धमकी का भी आरोप

By

Published : Jun 18, 2023, 10:31 AM IST

बरेली में गैंगरेप पीड़िता मामले की विवेचना कर रहे दारोगा ने मामले को रफा-दफा करने का दबाव बनाया. पीड़िता को मेडिकल के लिए ले जाते समय भी दारोगा पर मारपीट करने का आरोप लगा है.

बरेली में रेप
बरेली में रेप

बरेलीःएक किशोरी से गैंगरेप के मामले की जांच और कार्रवाई को लेकर पुलिस पर गंभीर आरोप लगे हैं. मीरगंज थाने के दारोगा पर पीड़िता को डराने-धमकाने और उसके साथ अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है. पीड़िता का आरोप है कि दुष्कर्म का मामला दर्ज होने के बाद मेडिकल के लिए ले जाने वाले दारोगा ने गाड़ी में उसके साथ मारपीट और गंदी हरकते की. इसके साथ ही आरोपी के खिलाफ बयान देने पर परिवार वालों का एनकाउंटर करने की बात भी कही. मामले में पीड़िता ने एसएसपी बरेली से शिकायत कर दारोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

पीड़िता की शिकायत के अनुसार, मीरगंज थाना क्षेत्र में 6 जून को ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि शाह आलम ने उसका अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म किया. उसके बाद उसे अपने दो साथी इरफान और बाबू को सौंप दिया. इरफान और बाबू ने भी उसके साथ गैंगरेप किया. इस वारदात के बाद बाबू ने उसे काशीपुर में नदीम कुरैशी नाम के युवक को सौंप दिया, जो उसे नोएडा ले गया. पीड़िता के अनुसार, यहां नदीम ने उसे एक होटल में अपनी हवस का शिकार बनाया, फिर 500 रुपये देकर उसे काशीपुर भगा दिया.

उधर पीड़िता के भाई की तहरीर पर 7 जून को पुलिस ने शाह आलम को गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस पूछताछ और एसओजी टीम की जांच में एक के बाद एक नाम सामने आने लगे. शाह आलम की कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस ने अन्य आरोपियों को भी पकड़ना शुरू किया. इस बीच पुलिस को किशोरी काशीपुर से बरामद हुई. पुलिस ने गाजियाबाद और काशीपुर से नदीम कुरैशी और बाबू को भी गिरफ्तार किया. इसके बाद पीड़िता के मेडिकल के बाद 11 जून को पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में शाह आलम, इरफान उर्फ बाबू और नदीम कुरैशी को बरेली जेल भेज दिया. लेकिन, इस बीच किशोरी ने मामले की विवेचना कर रहे मीरगंज थाना के दारोगा राहुल पर गंभीर आरोप लगाए.

पीड़िता ने शनिवार को एसएसपी बरेली प्रभाकर चौधरी से मिलकर दारोगा की शिकायत की. पीड़िता ने बताया कि उसे काशीपुर से बरामद करने के बाद दारोगा ने उससे गाड़ी में अश्लील हरकतें कीं. अगले दिन उसे जिला अस्पताल में मेडिकल के लिए भेजा गया. उस समय भी उसके साथ दारोगा राहुल सिंह थे. उसने उसे डराया-धमकाया. रास्ते में उसके साथ गंदी हरकतें की.

पीड़िता का कहना है कि दारोगा ने उसे मुंह बंद रखने के लिए कहा. उसने शाह आलम और बाबू को अपना दोस्त बताया और पैसे का भी ऑफर दिया. पीड़िता का आरोप है कि दारोगा की बात मानने से इनकार करने पर दारोगा आग बबूला हो गया. उसने कहा, 'तेरा और तेरे घर वालों का एनकाउंटर कर दूंगा.' पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा कि दारोगा उन सभी आरोपियों को बचाना चाहता है. पीड़िता ने एसएसपी से दारोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. वहीं, एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने कहा कि अगर दारोगा ने पीड़िता के साथ छेड़खानी की है, तो जांच के बाद दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंःमसाज कराते-कराते युवक को हुआ युवती से प्यार, शादी का झांसा देकर बनाए शारीरिक संबंध, अब...

ABOUT THE AUTHOR

...view details