उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

Bareilly Triple Murder : बदायूं से भाड़े पर बदमाश लाया था प्रधान, ये है वारदात की पूरी कहनी

By

Published : Jan 13, 2023, 12:43 PM IST

बरेली में हुई गोलीबारी (Firing in Bareilly) में तीन लोगों की मौत हो गई थी, जबकि तीन लोग घायल हो गए थे. पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, घटना का मुख्य आरोपी व इसमें शामिल अन्य आरोपी अभी फरार हैं.

etv bharat
बरेली ट्रिपल मर्डर

बरेलीःफरीदपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव में 11 जनवरी को गोलीबारी हुई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए. तीनों लोगों की एक साथ हत्या से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी. वहीं, पुलिस ने 12 जनवरी गुरुवार को हत्या में फरार चल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इनके कब्जे से 12 बोर का एक तमंचा, 2 कारतूस, 2 अदद लाठी व एक डस्टर कार बरामद की है. गोविंदपुर गांव तीन थानों का बार्डर है. यहां गैंगवार को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल लगाया गया है.

एसएसपी के आदेशानुसार घटना में सम्मिलित व्यक्तियों की लगातार तलाश की जा रही थी. घटना में प्रयुक्त कार UP34 AN6555 से तीन अभियुक्त अभिषेक पुत्र राधेश्याम निवासी गौतमपुरी थाना उझानी जनपद बदायूं, लुकमान हुसैन पुत्र रही मोहम्मद निवासी कछला पंखिया थाना उझानी जनपद बदायूं और मुनेंद्र पुत्र फूल सिंह निवासी निजामपुर थाना उझानी जनपद बदायूं घटना को अंजाम देकर रामगंगा नदी के किनारे बसे गोविंदपुर गांव में छुपे हुये थे. पुलिस ने आरोपियों को 12 जनवरी की देर रात को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा है.

पुलिस की पूछताछ मे तीनों अभियुक्तों ने बताया कि 'ग्राम प्रधान सुरेश पाल सिंह ने हम लोगों को उझानी जनपद बदायूं से यह बताकर लाये थे कि हमारा खेत सरदार परमवीर सिंह ने कब्जा कर रखा है और गन्ने की फसल खड़ी है. यदि तुम सब लोग मिलकर मेरी गन्ने की फसल को मुझे दिलवा, तो हम गन्ने की फसल बेचकर जो भी पैसा मिलेगा उसको आपस में बांट लेंगे. हम लोग भी लालच में आकर सुरेश पाल व उनके लड़कों के साथ आकर खेत में काम कर रहे सरदारों को भगाने लगे. इस बीच काम कर रहे सरदारों ने विरोध किया, जिसके कारण हम लोगों ने लाठी-डंडे मारा व तंमचों से फायर शुरू कर दी. इस दौरान तीन लोगों की मौत हो गई. हम लोगों ने लालच में आकर गलती की है'. (Bareilly Triple Murder)

एसएसपी अखिलेश चौरसिया ने बताया कि '11 जनवरी को गोविंदपुर के कटरी में 3 लोगों की हत्या कर दी गई थी. मामले में फरीदपुर थाना पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. घटना का मुख्य आरोपी सुरेश पाल सिंह व अन्य आरोपी फरार है. उन्हें पकड़ने के लिए टीम लगा दी गयी हैं. जल्द फरार अन्य आरोपियों को पकड़कर जेल भेजा जाएगा.

पढ़ेंः Firing in Aligarh : शौहर से हुई लड़ाई तो सनकी देवर ने भाभी पर बरसाई गोलियां, गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details