उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

हिंदू लड़के से प्यार हुआ तो जीनत बन गई ज्योति, परिवार से बगावत कर लिए सात फेरे

By

Published : Jan 16, 2022, 8:12 PM IST

यूपी के बरेली में दो अलग-अलग समुदाय के प्रेमी जोड़े ने भागकर शादी कर ली. लड़की ने अपना धर्म बदलकर हिंदू रीति-रिवाज से शादी की है. वहीं, लड़की परिजनों ने युवक और उसके दोस्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है.

जीनत बन गई ज्योति
जीनत बन गई ज्योति

बरेलीःजिले में एक प्रेमी जोड़े ने धर्म की बंदिशों को तोड़कर एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध गए. प्रेमी जोड़ा एक ही गांव का रहने वाला है लेकिन अलग-अलग समुदाय होने के चलते उनके परिजन उनकी शादी का विरोध कर रहे थे. इसके बाद प्रेमी जोड़े ने घर से भागकर एक मंदिर में जाकर हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली. जबकि लड़की के घर वालों ने लड़की को नाबालिग बताते हुए प्रेमी और उसके दो दोस्तों के खिलाफ बरेली के कैंट थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया है.

जीनत बन गई ज्योति.
कैंट थाना क्षेत्र के गांव में रहने वाली जीनत का उसके गांव में रहने वाले सचिन शर्मा से पिछले 2 सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था और दोनों एक दूसरे के साथ जीने-मरने की कसमें खा चुके थे. लेकिन दोनों के अलग अलग समुदाय होने के चलते उनके परिवार वाले उनके प्रेम के बीच बाधा बनकर खड़े हो गए. इसके बाद जीनत और सचिन ने एक होने की ठान ली और 10 जनवरी को घर से फरार हो गए. दोनों मंदिर में जाकर दोनों ने शादी कर ली.

हिंदू रीति-रिवाज से की शादी
सचिन शर्मा से हिंदू रीति रिवाज से शादी करने वाली जीनत अब ज्योति बन गई है. उसने अपना नाम बदलकर ज्योति शर्मा रख लिया है. जीनत उर्फ ज्योति शर्मा का कहना है कि उसको हिंदू धर्म में रुचि है और पूजा पाठ करना अच्छा लगता है, इसलिए उसने अपनी मर्जी से अपनी प्रेमी सचिन शर्मा के साथ हिंदू रीति रिवाज से विवाह कर लिया है. वह प्रेमी के साथ रहना चाहती है, उसने किसी जोर जबस्ती या किसी बहकावे में आकर यह कदम नहीं उठाया है बल्कि अपनी खुशी से अपनी मर्जी से शादी की है.

लड़की ने परिवार को जान से खतरा बताया
इतना ही नहीं जीनत उर्फ ज्योति ने कैंट थाने की पुलिस से गुहार लगाते हुए कहा है कि उसके पति के दोस्तों और उसके घर वालों को न परेशान किया जाए. लड़की का कहना है कि घरवालों से जान का खतरा है, क्योंकि उसने उनकी मर्जी के खिलाफ हिंदू धर्म अपना कर शादी की है. वहीं, प्रेमी जोड़े की शादी कराने वाले अगस्त मुनि आश्रम के पुजारी के के शंखधार ने बताया कि मुस्लिम धर्म की लड़की जीनत हिंदू धर्म के प्रेमी के साथ शादी करना चाहती थी और वह बालिग है. इसके बाद दोनों की मर्जी से शादी कराई गई है. लड़की ने अपनी मर्जी से हिंदू धर्म को स्वीकार करते हुए अपना नाम ज्योति रख लिया है.

इसे भी पढ़ें-कोरोना की तैयारियों की समीक्षा को बरेली पहुंचे नोडल अधिकारी नवनीत सहगल

पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया
प्रेमी जोड़े के घर से फरार होने के बाद जीनत के घर वालों ने सचिन शर्मा और उसके दो दोस्तों के खिलाफ लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया है. कैंट थाने की पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर प्रेमी जोड़े की तलाश शुरू कर दी दी है. वहीं पुलिस ने जीनत उर्फ ज्योति को बरामद कर लिया है. जिसका मेडिकल परीक्षण कराने के बाद कोर्ट में पेश किया गया. कैंट थाने के इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह ने बताया कि एक युवती के घरवालों ने सचिन शर्मा और उसके दो दोस्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. परिजनों ने युवती को नाबालिग बताया गया है. फिलहाल पुलिस ने युवती को बरामद कर लिया है और उसका मेडिकल परीक्षण कराकर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details