उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

प्रेमी की खातिर रोशनी बेगम बनी रिद्धि गुप्ता, हिंदू रीति रिवाज से लिए सात फेरे

By

Published : Apr 21, 2023, 10:53 PM IST

बदायूं जिले में रहने वाले एक प्रेमी-प्रेमिका ने घरवालों के बिना मर्जी के बरेली में शादी कर ली. प्रेमिका मुस्लिम समुदाय की है और प्रेमी हिंदू होने के चलते परिजनों इस शादी के खिलाफ हैं.

etv bharat
रोशनी बेगम उर्फ रिद्धि गुप्ता

हिंदू रीति रिवाज से सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध रोशनी बेगम.

बरेलीःकहते हैं जब किसी से प्यार हो जाता है तो इंसान सब कुछ भुला देता है. फिर चाहे वो धर्म हो जाति या परिवार. ऐसा ही एक मामला बदायूं जिले से सामने आया है. यहां मोहब्बत प्रेमी और प्रेमिका ने मजहब की दीवार तोड़कर शादी के बंधन में बंध गए. दोनों के बीच कॉलेज में पढ़ाई के दौरान प्रेम हुआ था. जी हां बदायूं के रहने वाले शिवम गुप्ता ने अपनी प्रेमिका रोशनी बेगम उर्फ रिद्धि गुप्ता से हिंदू रीति रिवाज से बरेली में शुक्रवार को शादी कर ली. रोशनी बेगम ने अपने प्रेमी की खातिर मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू रीति रिवाज से सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध गई हैं.

पढ़ाई के दौरान हुई मोहब्बत
जिले के उझानी गांव में रहने वाले शिवम गुप्ता दो साल पहले बीबीए की पढ़ाई कर रहे थे. पढ़ाई के दौरान उनके कॉलेज में बीएससी की पढ़ाई करने वाली रोशनी बेगम से मुलाकात हुई. यह मुलाकात धीरे-धीरे दोस्ती से प्यार में बदल गई और फिर दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें खा लीं, लेकिन दोनों के मजहब अलग-अलग होने के चलते उनके सामने बंदिशों की दीवार खड़ी हो गई.

परिजनों ने लगाई पांबदी
रोशनी बेगम ने बताया कि लगभग एक साल पहले उनके घर वालों को उनकी प्रेम कहानी के बारे में पता चला तो बीएससी की पढ़ाई छुड़वाकर घर से बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी. इतना ही नहीं घरवालों ने रोशनी बेगम का अपने प्रेमी शिवम गुप्ता से किसी तरह से संपर्क न हो पाए इसके लिए उसका मोबाइल फोन भी छीन लिया. यहां तक कि घर की छत पर जाने पर भी पाबंदी लगा दी और दूसरी जगह निकाह करने की तैयारी करने लगे.

घर से भागकर की शादी
घरवालों की पाबंदी और शिवम गुप्ता से दूरी के चलते रोशनी बेगम ने घर से फरार होने का इरादा किया. इसके बाद अपने प्रेमी शिवम गुप्ता के साथ मौका पाकर घर से फरार हो गई. बरेली के अगस्त मुनि आश्रम में हिंदू रीति रिवाज से शादी कर रोशनी बेगम से रिद्धि गुप्ता बन गई. रोशनी बेगम से रिद्धि गुप्ता बनी शिवम गुप्ता की प्रेमिका ने कहा है कि वह अब अपने प्रेमी से बने पति शिवम गुप्ता के साथ ही रहना चाहती है. उसको या उसके पति के परिवार को किसी तरह से परेशान ना किया जाए. वह बालिग है और भारत के संविधान में बालिग को अपनी मर्जी से अपने फैसले करने की इजाजत है.

वीडियो वायरल कर एसएसपी और जिलाधिकारी से लगाई गुहार
अपने प्रेमी शिवम गुप्ता से हिंदू रीति रिवाज में शादी करने वाली रिद्धि गुप्ता ने एक वीडियो वायरल कर बदायूं के एसएसपी और जिलाधिकारी से सुरक्षा की गुहार लगाई है. उन्होंने कहा कि 'उसके घरवाले उसकी मर्जी के बिना दूसरी जगह शादी करना चाहते थे. उसने अपनी मर्जी से शिवम गुप्ता के साथ शादी कर ली है. वह उसके साथ ही खुश है. इतना ही नहीं रिद्धि गुप्ता ने कहा कि उसको और उसके पति शिवम गुप्ता को परेशान न किया जाए और उसे डर है अपने परिवार वालों से'.

पढ़ेंः 45 साल तक कुंवारे रहे मगर चुनाव लड़ाने के लिए कांग्रेस नेता ने 45 घंटे में ढूंढ ली दुल्हन

ABOUT THE AUTHOR

...view details